Thursday, August 26, 2021

सार्वभौमिक (Universal) मानव व्यवस्था में तकनीकी ज्ञान (Knowledge) का उपयोग करने के तरीके वाणिज्य स्नातक कंप्यूटर साहित्य 1-2 वर्ष के अनुभव

ज्ञान (Knowledge)

 

आधुनिक ब्यवस्था में तकनिकी ज्ञान अतिआवश्यक है। आज कल के समय में कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब और मोबाइल के जरिये कार्यालय में काम करना अनिबार्य हो गया। जिसके ज्ञान के बिना अब कुछ संभव नहीं है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक यन्त्र का ज्ञान बहूत जरूरी हो गया है। आने वाला भविष्य में अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक यन्त्र का ज्ञान ही मानवता हो काम धंदा दे सकता है। इसलिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक यन्त्र का ज्ञान अतिआवश्यक और अनिवार्य है।  

 

सार्वभौमिक (universal) मानव व्यवस्था में तकनीकी ज्ञान (Knowledge) का उपयोग करने के तरीके

ज्ञान मानव जीवन के जरूरी होने के साथ काम काज का भी माध्यम है। ज्यादाकर लोग आज कल के समय में कार्यालय में काम करते है। चाहे किसी भी क्षेत्रे में हो, काम करने का माध्यम अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक यन्त्र कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब और मोबाइल के जरिये ही काम करते है। सार्वभौमिक मानव व्यवस्था  में तकनीकी ज्ञान का उपयोग करना अब आवश्यक हो गया है। कंप्यूटर के जरिये हिसाब किताब रखना, खाता के सभी जानकारी को कंप्यूटर लैपटॉप में एक-एक लेन देन का हिसाब संगणित करना, डिजाईन और काम के प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाना। लैपटॉप के जरिये ग्राहकों को प्रदर्शन दिखाना, सामान के खरीदारी के लिए आकर्षित करना। ब्यावासिक प्रतिष्ठान के प्रचार प्रसार के लिए वेबसाइट बनाना। दूर देश में बैठे लोगो को ब्यावासिक प्रतिष्ठान प्रदर्शन दिखाने के लिए वेबसाइट बहूत अच्छा माध्यम है। लैपटॉप, टैब के जरिये ऑनलाइन ब्यवहार और बातचीत करने का सबसे अच्छा माध्यम है। जिसमे गूगल मेल, वाट्स अप्प, टेलीग्राम आदि अप्प के जरिये टैब और मोबाइल से बर्तालाप कर सकते है।  सामाजिक मीडिया  फेसबुक, ट्विटर, इन्स्ताग्राम, यूट्यूब, रेड्दित, मोज, के जरिये सार्वभौमिक मानव व्यवस्था में तकनीकी ज्ञान के जरिये प्रचार प्रसार करते है। मोबाइल मुख्य तौर पर बातचीत करने के लिए किया जाता है। सन्देश भेजने के लिए जाता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन, जहा पर ऑनलाइन ब्यवस्था नहीं होते है। वह पर मोबाइल के जरिये बर्तालाप या सन्देश के जरिये लोगो को ब्यावासिक प्रतिष्ठान के बारे में प्रचार प्रसार करते है। जिससे काम धंदा फलता फूलता है। इस तरह से वर्त्तमान में सार्वभौमिक मानव व्यवस्था में तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते है।    


मैं मोबाइल के माध्यम से सूक्ष्म कार्य का ज्ञान (Knowledge) कैसे प्राप्त करूं?

आज कल के समय में बहूत अच्छे अच्छे मोबाइल निकल गये है। जिसमे फोटो निकालने के लिए अत्याधुनिक तकनिकी के कैमरा आ चुके है। सूक्ष्म कार्य जो बहूत छोटे होते है। उनको फोटो निकाल कर बड़ा कर के देख सकते है। सूक्ष्म कार्य को पूरा कर सकते है। कोई काम कर रहे है। जिसके बारे में छोए मोटे जानकारी मोबाइल इन्टरनेट के जरिये निकल कर जिसका ज्ञान पहले से मालूम नहीं होता है। उस ज्ञान को पढ़कर काम को पूरा कर सकते है। कोई भी काम इतना आसान नहीं होता है। जितना लोग समझते है। किसी भी काम के गहराई में जाने के बाद ही मालूम पड़ता है। उस कम का आयाम क्या होता है। ये कोई जरूरी नहीं है की मनुष्य को पूरा ज्ञान होता ही है। कही न कही कुछ न कुछ बाकि जरूर रह ही जाता है। जैसे किसी काम का सूक्ष्म अनुभव के लिए कही न कही से ज्ञान और अनुभव का सहारा लेना ही पड़ता है। मौजूदा समय में हर ब्यक्ति के हाथ में कंप्यूटर लैपटॉप साथ में इन्टरनेट मौजूद हो ये जरूरी नहीं है। हर ब्यक्ति के हालत एक जैसे नहीं होते है। पर ज्यादाकर लोगो के हाथ में मोबाइल इन्टरनेट के साथ होते है। जिसमे खोज बिन कर के काम का सूक्ष्म अनुभव प्राप्त कर सकते है। आज के समय में इन्टरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान मौजूद होता है। पढ़कर समझकर विडियो देखकर हर कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस तरह से मोबाइल के माध्यम से सूक्ष्म कार्य का ज्ञान कैसे प्राप्त कर सकते है।   


वाणिज्य स्नातक कंप्यूटर साहित्य 1-2 वर्ष के अनुभव के साथ अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान (Knowledge) आवश्यक

वाणिज्य स्नातक कंप्यूटर साहित्य 1-2 वर्ष के अनुभव के साथ अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना बहूत आवश्यक है। आज कल के समय में हर कार्य अंग्रेजी भाषा में ही होता है। अंग्रेजी भाषा अंतर रास्ट्रीय भाषा है। कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब, मोबाइल सब मुख्य तौर पर मुख्य भाषा अंग्रेजी भाषा में ही चल रहे है। ब्यावासिक प्रतिष्ठान में ज्यादाकर अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग किया जाता है। सहकर्मी भी अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करते है। इसलिए वाणिज्य स्नातक कंप्यूटर साहित्य 1-2 वर्ष के अनुभव के साथ अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान अतिआवश्यक है।





Electronics

कनिष्ठ तकनीकी (Technology) सहायक में व्यावसायिक ज्ञान (Knowledge) में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं? हिसाब किताब में सब बहूत जरूरी है

ज्ञान (Knowledge)

 

ज्ञान जीवन में किसी भी क्षेत्र में बहूत जरूरी है। अब तक किसी भी कार्य ब्यवस्था के लिए उचित जानकारी या ज्ञान न हो तो उस उपक्रम को चलाना मुस्किल पड़ जाता है। ब्यापार क्षेत्र में औद्योगिकी पढाई की पूरी जानकारी होनी ही चाहिए। जब तक औद्योगिकी की सही ज्ञान नहीं होगा तब तक कुछ भी संभव नहीं है। जो लोग उत्पादन क्षेत्र में काम कर रहे है। उनको उत्पादन का पूरा ज्ञान होना चाहिए। कौन सा मशीन कैसे चलता है। क्या सामान लगता है। सामान को कैसे तयार किया जाता है। सभी माप और उपकरण के ज्ञान के बाद ही कोई काम संभव है। कोई कारीगर का मुखिया होता है तो उसको कम का पूरा ज्ञान होता है। तभी वो मुखिया बनता है। मुखिया को चाहिए की सभी कारीगर को सही ढंग से चलये। दिए हुए कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास करे। साथ में कामगारों के साथ नम्रता से और हमसाथी बनकर काम करने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

 

क्या सामान्य (General Knowledge) से अधिक सामान्य ज्ञान (Knowledge) होना बुरा है?

सामान्य से अधिक सामान्य ज्ञान होना कभी बुरा नहीं होता है। ज्ञान स्वयं सकारात्मक है। इसलिए ज्ञान सामान्य हो या सामान्य अधिक या असामान्य ज्ञान, सब ज्ञान ही होता है। कुछ लोग कभी कभी घमंड में आ कर बहूत ज्यादा ज्ञान के घमंड में उसको अपने ज्ञान का घमंड हो जाता है। तो दुसरे लोगो के के बिच सामान्य से अधिक सामान्य ज्ञान होना बुरा ही होता है। ज्ञान सबको होता है। क्या अच्छा है? क्या बुरा है? सबको पता है। इसलिए अत्यधिक ज्ञान का घमंड बुरा ही होता है। लोगो को उसकी मनसा पता चल चल जाता है। लोग उससे दुरी बनाने में लग जाते है। तब सामान्य से अधिक सामान्य ज्ञान होना उसके कोई काम का नहीं होता है। उसके लिए करनी से ज्यादा कथनी का बोध हो जाता है। फिर वो ज्ञान किस काम का होगा।  

 

कनिष्ठ तकनीकी सहायक में व्यावसायिक ज्ञान (Knowledge) में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

कनिष्ठ तकनीकी सहायक में व्यावसायिक ज्ञान में सबसे पहले स्नातक या उच्च माध्यमिक होना आवश्यक है। खाते लेखनी बहूत जरूरी है। शोर्ट टाइपिंग, कंप्यूटर ज्ञान, रोजमर्रा के हिसाब का तकनिकी, नकद लेन-देन, उधर सब प्रकार के हिसाब रखने का ज्ञान होना चाहिए। कामगार के हिसाब किताब रखने का ज्ञान होना बहूत जरूरी है। कामगार के रोज का हजारी और लेन-देन का हिसाब रखने का ज्ञान जरूरी है। सबसे जरूरी है बात करने के तरीके का ज्ञान अच्छा होना चाहिए। पढाई लिखाई में जो ज्ञान सीखे है। उसका याद रहना जरूरी है। हिसाब किताब में ये सब बहूत जरूरी है। कनिष्ठ तकनीकी सहायक में व्यावसायिक ज्ञान में इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।




Office bag

kurlon wedge pillow extra width allows you to comfortably rest both your arms on the wedge pillow. While its added length gives you more flexibility to adjust your body position with wedge pillows to meet your needs

Wedge Pillow XL Bed Wedge Pillow & Headrest Pillow Helps Relieve Acid Reflux, Post Surgery, Snoring in One Package Egyptian Cotton Cover 2Inch Memory Foam Top Available.


Kurlon wedge pillow 

Are pillow wedges safe? two layer design with extra large size and an adjustable memory foam headrest pillow included in one package. The latest version is adding a 2-inch memory foam layer on top of a firm base foam as well.

Wedge pillow for acid reflux a height-adjustable memory foam headrest is designed to provide superior support for your neck and head. The end result is the most comfortable wedge pillow system on the market. Which is US Patented. Which is available only in US.

Wedge pillow kurlon extra width allows you to comfortably rest both your arms on the wedge pillow. While its added length gives you more flexibility to adjust your body position with wedge pillows to meet your needs. The extra-large version width of 30.5" is also available in half the width of a queen size bed.

Wedge pillow amazon XL Version is a silky-smooth item that comes with a 400thread count, 100% Egyptian cotton cover that is removable and machine washable in white in colour.

Sleepwell wedge pillow exquisitely designed to help patients with acid reflux, snoring, allergies, or any other condition. Which cannot impair breathing in the supine position.

Wedge pillow meaning sleeping on an elevated position is recommended by a health professional after surgery. It helps in reducing back pain. Provides a healthier, more restful night's sleep.

 

Wedge pillow amazon XL Version is a silky-smooth item that comes with a 400thread count, 100% Egyptian cotton cover




Fitted bed sheets available in nice color with flat top sheet design which is spread over the mattress. Along with being soft, it is also attractive to the mind

Fitted bed sheets 4 piece toddler bed set is especially liked by the child. Which is a comforter comfortable bed set. Which is quite soft which is designed for children.


What are the best bed sheets to sleep on? fitted bottom sheet comes in mostly white colour. Nevertheless, manufacturers make it in other colors than white, so that it can be according to the choice of the people. People like more than color.

what are fitted bed sheets available in nice color with flat top sheet design which is spread over the mattress. Along with being soft, it is also attractive to the mind.

Which fitted sheet is the best? made using quality material under a reversible standard. So that there is no room for any kind of complaint of the customer. The top sheet lasted for years.

Fitted bed sheets size pillowcase is included with the top sheet which is available in similar color and design. What consumers like best.

Fitted bed sheets amazon the penguin, freddy's features are combined with colors and designs that establish life, peace, happiness and splendor.

Bombay dyeing fitted bed sheets the fun baby set comes in fun colors like pink, teal, purple and brown

The 4 piece bed set fits a kid-sized mattress measuring 28" X 52".

Fitted bottom sheet has elasticated edges for a snug fit.

Disney Special Delivery Pink Teal Purple & Brown 4Pcs Toddler Bed Set Comforter Fitted Bottom Sheet Flat Top Sheet Reversible Pillowcase Pink Teal Purple Brown is available.

 




https://amzn.to/3qe9dow







https://amzn.to/3dwCiZB



Cocktail mixology course recipes Looking for the perfect cocktail for a casual evening want to surprise your guests with an excellent drink. Which he would never have heard of

Cocktail Mixology Shaker Set by Royal Reserve. 16Piece Bartender Set With An Elegant Bamboo Stand That Made Martini Shaker And Mixer Recipe Book. Gifts for men with bar accessories kit is proving to be a good gift to give on occasions like husband birthday etc


Mixology cocktail set 

Delicious Cocktails Why not imagine savouring the rich flavour of your favourite avid freshly prepared cocktails sizzling in the comfort of your home. Your gorgeous bartender set forces you to do just that. Make and drink delicious, bar quality drinks whenever you want. Our bartender kit includes all the tools you need to make delicious cocktails. Measuring Jagger, Muddler, Strainer and more This would make a great addition item to any home.

Cocktail mixology course recipes 

Looking for the perfect cocktail for a casual evening want to surprise your guests with an excellent drink. Which he would never have heard of. A beautiful mixology book with over 200cocktail recipes is included. Which is sure to surprise even the pickiest of drink connoisseurs. No need to spend time digging online or searching through eBooks. In his book there are mixed drinks with tequila, whiskey, gin, vodka and sparkling wine. Everyone is guaranteed to find a cocktail they will love.

Mixologist no messy drawers and cabinets 

Storing your new bartending kit has never been easier. Its natural bamboo stand is handcrafted to beautifully store all the bartender tools in one place. Don't worry about taking up precious space in the kitchen. Your bamboo stand will keep your barware tools beautifully organized and scratch free. It will definitely prove to be an eye catcher and conversation starter of your home.

Excellent cocktail recipes gift for any occasion 

For someone who is looking for the ideal gift. Who already has everything. And Behold Your Upscale Bartender Kit has been ideal for all cocktail enthusiasts. Proving to be an excellent gift for Weddings, Fathers, Sons, Husbands, Graduations, Anniversaries, Retirement Parties and anyone. One who enjoys quality time with a perfectly mixed drink. You will get lots of compliments in return from a gift to giving your significant other a surprise gift to a close friend.

Mixology cocktail kit 

Guaranteed your 100% satisfaction guaranteed at royal reserve, our products are crafted by trusted artisans from carefully selected materials. procured only from approved suppliers. Quality and complete customer satisfaction is our top priority. And we will do anything to make sure you are completely happy with your purchase. All our products are backed by a 1-year defect guarantee. Get your mixology set absolutely risk-free today and enjoy delicious cocktails for years to come.  

   

Mixology cocktail kit guaranteed your 100% satisfaction guaranteed at royal reserve, our products are crafted by trusted artisans from carefully selected materials. procured only from approved suppliers
 

https://amzn.to/3pEgo93

Hydraulic pressure protection research Hydraulic power twister workout shows that it is very dangerous to use a spring power twister. Because its springbuck is violent it is easy to get hurt

Arm Power Twister Arm Exerciser which comes as a hydraulic powered arm muscle training machine. 

Adjustable home shoulder muscle training fitness equipment, arm exercise strengthened.


Power twister benefits Adjustable resistance 

An advanced fourth generation hydraulic power twister. The resistance button can be adjusted to adjust the various resistors. More user-friendly than traditional spring arm strength devices. No need to worry about your turning. Because exercise is a gradual process. Very suitable for those people. Who are just starting to use it. A great tool for all men, women and children, etc. The movement track is one of stable and safer than the traditional one.


Hydraulic pressure protection research Hydraulic power twister 

Workout shows that it is very dangerous to use a spring power twister. Because its springbuck is violent it is easy to get hurt. The spring in between can easily pinch you. There is a risk of spring break after prolonged use. Please throw them Spring Power Twister Try your hydraulic power twister. Which is safer and more durable because of the principle of patented hydraulic adjustment system. There is no danger of spring breaking. Will not rebound and will not injure himself.


Hydraulic power twister exercises sturdy material 

The hydraulic power twister is made of high density double carbon steel. Is prevalent with a ribbed design. Also available with 10 screws. It is not easy to deform and break by using a very metallic object. The core is a fully sealed hydraulic cylinder. Wherein a simple structure, reliable operation, provides adjustable resistance. It's very safe. It can provide stable resistance power. Will not weaken with the passage of time.


Power twister before and after 

Easy to use and storage is made of ergonomic PU handle. Wear-resistant and non-slip. Has a comfortable grip. You also have a pair of fitness gloves with you to protect your hands. There is also a buckle under the handle. Very convenient tool for storage. When opening the package please hold the handle with both hands and use your index finger to open the buckle after that you can use it.


Power twister muscles worked Safe 

Use or Tips Please remove the storage buckle before use. The buckle is provided only to hold the two arms of the Power Twister together.


Power twister price 

Please do not use this as a handle. Avoid falling off the buckle and take care that the power twister does not fall on you. Adjust the resistance button to choose the intensity you want to avoid muscle strain. Try to do the exercise continuously by pressing the hand back and forth with both the hands. When using this fitness equipment please choose a relatively all-round spacious space to avoid hurting your hands. So that there is no problem in spreading the hand.

 




https://amzn.to/3vFpbMf 



Fitness means keeping the body and mind healthy and balanced due to which the body and mind are not tired in everyday work and always remain energetic. Fitness is also related to mental and physical energy

Fitness workout 

Not only keeps the body healthy but also clears the mind. Exercise keeps freshness in the body and mind. For agility, one must exercise. To reduce excess obesity, people reduce their obesity by exercising only.


The Sunny Fitness & Fitness 

Mini Stepper with Resistance Band is designed to be equipped with 8 levels of magnetic resistance. Easily coordinates the intensity of your workouts with the twist of a precise micro-controller.




Regarding the type of fitness 

Mainly walking in the morning and evening, during being comfortable at the same pace, doing yoga in the morning and evening keeps the body and mind fit. By the way, there are many such workouts for fitness, gym is an artificial system, which is done in today's time with many machines, which should be done only under the supervision of knowledgeable.


To track your fitness 

The LCD monitor measures total time and calories burned, making your workout more efficient and effective.


Fitness means keeping the body and mind healthy and balanced 

Due to which the body and mind are not tired in everyday work and always remain energetic. Fitness is also related to mental and physical energy. Energy is usually not visible, but efforts are made to balance the energy with the effort of fitness. The first effect of exercise is on the energy itself. If the effect of which is seen on the mind and body, then the person is considered energetic.


Equipped with Total Body Removable Training Bands 

It is equipped with a high-quality stepper. Tightens 20 different core muscles. Helps tone your chest back and shoulders. For this, low-impact aerobic exercise is used.


Built with a hydraulic drive system 

This workout machine provides a smooth stepping motion. Which is very important for the ease and simplicity of the mind.

The height adjustment knob or step speed 

Controls the height for short bursts or long steps. Which is used easily and comfortably.




https://amzn.to/3yiJQWH


Health and wellness are closely related to each other 

fitness means one who never becomes sick. Who does not have any major disease. Usually disease free. Only then that person is called healthy. To stay healthy, it is very important to pay attention to the cleanliness of the body and mind, only then health remains intact. Exercising is very important for health. So that all the mental states of the body are activated and the body and mind remain healthy. Health and wellness, both exercise and exercise keep everything fine. The person does not have to take medicine for what kind of trouble soon. Minor problems get cured automatically in some time or day because he is energetic. Being healthy is healthy.


Wide Non-Slip Pedal 

Large textured foot plates ensure a solid, non-slip footing The height limit will decrease with each counter-clockwise turn.


Fitness quote 

You can consider those who do not get tired quickly even after being in sports day and night. Those who work hard day and night remain healthy they are the quotes of real fitness. One who never gets sick. Whose mind is not affected by minor troubles.

The fitness body should be balanced and organized 

Fitness body is called only because all the mania is active.


In the fitness gym 

The people who come under their supervision, considering their body texture thick or thin, they get different gyms done. Gym is done only which is suitable for the body. Not everyone uses the equipment of every gym. Those who know what is suitable for their body, they use the equipment of the gym under their supervision.

 


 


Wednesday, August 25, 2021

ज्ञान (Knowledge) समाज के लिए क्या सिफारिशें समाज जहा एक संगठन जहा पर लोग आपस के मिलते है समाज में बैठने वाले लोग सकारात्मक सोच के बुद्धिजीवी लोग होते है

ज्ञान (Knowledge) समाज के लिए क्या सिफारिशें हैं?

 

समाज (Society) का मतलब क्या है

पहले ये समझते है। समाज जहा एक संगठन है। जहा पर लोग आपस के मिलते है। समाज में बैठने वाले लोग सकारात्मक सोच के बुद्धिजीवी लोग होते है। वही समाज में बैठते है। जो अछे विचारक हो। जिनके स्वभाव शांत सरल और सजग होते है। कुछ अच्छी बाते करते है। जहा पर हर तबके के लोग पर विचार विमर्स होता है। क्या सही है? क्या गलत है? जो गलत है। उसको कैसे सही करे किस रास्ते से सही करे की वो गलती दूर हो। सबके लिए एक अच्छा माहौल तयार हो।


समाज में ज्ञान (Knowledge) के तौर पर कही किसी के बिच में किसी प्रकार के वाद विवाद होता है 

जब आपस में नहीं सुलझ पता है। तब दोनों में से कोई एक पक्ष समाज के बिच आकर अपना बात रखता है। तब समाज के लोग दोनों पक्ष के लोग को बुलवाकर दोनों पछ के बाते सुनते है। क्या सही है? क्या गलत है? दोनों पक्ष को अवगत कराते है। दोनों पक्ष को सही जानकारी देते है। जिससे चल रहे बात विवाद दूर हो और आगे चल कर भविष्य दोनों के बिच किसी भी प्रकार का कोई परेशानी पैदा नही हो।


समाज के ज्ञान (Knowledge) में ज्यादाकर समाज जाती विशेष पर आधारित होता है 

जहा पर अपने जाती के हर तबके के लोग का भूमिका होता है। समय समय पर समाज के लोग अपनी अपनी बात को रखने के लिए समाज के सब लोगो को बुलाकर जो जरूरी है। सब अपना अपना बात को रखते है। जाती के लोगो के विकाश के लिए, संगठन को मजबूत करने के लिए सब एकजुट हो कर कार्यरत होते है। 


समाज के ज्ञान (Knowledge) में पंचायत को भी एक समाज समझ सकते है 

पंचायती समाज जहा एक क्षेत्र, कसबे, गाँव के सभी लोगो के लिए होता है। उसको पंचायत कहते है। जिसमे सभी तबके के लोगो के लिए सामान अधिकार होता है। इसमे कुछ पद भी होते है। जैसे मुखिया, सरपंच, सभा सदस्य, ग्राम सभा सदस्य इत्यादि। कसबे, गाँव के विकास के लिए पंचायत सरकार से गुहार लगाकर विकाश के कार्य को पूरा करते है। जिसका लाभ कसबे, गाँव के सभी लोगो को मिलता है।

 

ऐसे बहूत से समाज निम्नलिखित है जो अपने अपने क्षेत्र में कार्यरत है।  कुछ मुख्य समाज के नाम    

 

शिकार और सभा समाज।
देहाती समाज।
बागवानी समाज।
कृषि समितियाँ।
औद्योगिक समाज।
उत्तर-औद्योगिक समाज
।   


ज्ञान (Knowledge) शिपिंग में संकायों की भूमिका छात्र ज्ञान शिपिंग में संकायों की भूमिका काम फुल टाइम वर्क या पार्ट टाइम वर्क में उपलब्ध है

ज्ञान (Knowledge) शिपिंग में संकायों की भूमिका

 

छात्र ज्ञान (Knowledge) शिपिंग में संकायों की भूमिका

ज्ञान किसी भी क्षेत्र में बहूत आवश्यक है। शिपिंग कई तरीके से  होते है। शिपिंग में संकायों की भूमिका में छात्र के ज्ञान के लिए बहूत अच्छा मौका है। जो छात्र पढाई लिखाई के साथ शिपिंग का भी कार्य सिखने के लिए कर सकते है।

 

कूरियर शिपिंग (Courier shipping)

कूरियर शिपिंग के तहत पत्र और सामान को घर घर पहुचना ये काम फुल टाइम वर्क या पार्ट टाइम वर्क में उपलब्ध है। फुल टाइम वर्क में आये हुए ग्राहक के पास से पत्र या सामान का बुकिंग लेना, सामान का वजन करना, सामान या पत्र जल्दी भेजना है या सामान्य गति से भेजना है। ग्राहक से पूछना,  सामान के पैकिंग बनान, लेबल टैग लगाना, ग्राहक को बुकिंग का रसीद बनाकर देना। कौन कौन से सामान कौन कौन से एरिया से है उसको अलग अलग सजाकर रखना। ऑफिस में आने वाले सामान को कायदे से रखना। फाइल और कंप्यूटर में सब सामान का एंट्री करना। ग्राहक को फ़ोन कर के बात चित करके जानकारी मुहैया करना। वापस आये हुए सामान को अलग कर के रखना और दुसरे दिन फिर वितरण के लिए भेजना। ग्राहक का पता न मिल पाने पर ग्राहक से फ़ोन पर बात करना। जो सामान का वितरण नहीं होने पर उसको भेजने वाले ग्राहक को वापस भेजना। इस प्रकार के कार्य का छात्र ज्ञान शिपिंग में संकायों की भूमिका होता है। जो छात्र कूरियर शिपिंग में कम करना चाहते है। बाकि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कूरियर कंपनी में विचार विमर्श कर सकते है।

 

यातायात शिपिंग (Transport shipping)

यातायात शिपिंग मुख्या तौर पर परिवहन वाहक के जरिये होता है। यातायात शिपिंग में बड़े बड़े वाहन के जरिये सामान एक जगह से दुसे जगह जाते है। सामान एक जिले से दुसरे जिले और अपने राज्य के बाहर वाले जिले स्थान पर जो शिपिंग होता है। उसे यातायात शिपिंग कहते है। यातायात शिपिंग में छात्र ज्ञान शिपिंग में संकायों की भूमिका में कार्यालय में आये हुए ग्राहक से यातायात शिपिंग का बुकिंग लेना। सामान का वजन करवाना। बुकिंग का बिल्टी बनाना। बिल्टी पर सामान का बजन, सामान का मूल्य, सामान का बिल, सामान कहा जाना है। सब विवरण लिखना। वाहन के हिसाब से सामान का चयन करना। सामान के हिसाब से बिल्टी और बिल को एक साथ जोड़कर सजाना। वाहन में सामान को लोड करवाना। सामान के सब कागज पत्री वाहक को देना। यातायात से आये हुए सामान और जाने वाले सामान को अलग अलग रखवाना। ग्राहक को बिल्टी और बिल के हिसाब से पैसा लेना। सामान ग्राहक को वितरण करना। छात्र ज्ञान शिपिंग में संकायों की भूमिका तरह से हो सकता है।

 

अंतररास्ट्रीय शिपिंग (International shipping)

छात्र ज्ञान शिपिंग में संकायों की भूमिका में अंतर रास्ट्रीय शिपिंग में आयत निर्यात दोनो ही कम बहूत महत्वपूर्ण है। निर्यात में सबसे पहके शिपर से ३ पृष्ठ इनवॉइस और पैकिंग लिस्ट लेते है। उसके बाद पोर्ट से एडवांस कार्गो डिक्लेरेशन किया जाता है। कस्टम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए चेक लिस्ट तयार किया जाता है। कस्टम से शिपिंग के कस्टम क्लीयरिंग के लिए तारीख लिया जाता है। शिपर को सूचित किया जाता है। कंटेनर बुक किया जाता है। फुल कंटेनर लोडिंग के आधार पर कंटेनर शिपर के जगह पर भेजा जाता है। जब फैक्ट्री स्टफिंग का आदेश शिपर के पास हो तभी कंटेनर शिपर के यहाँ भेजा जाता है। नहीं तो फैक्ट्री स्टफिंग का आदेश शिपर के पास नही होने पर सामान कस्टम क्लीयरिंग पोर्ट पर ही सामान शिपर से मंगवाकर कंटेनर में कस्टम अधिकारी के सामने भरा जाता है। या लुज कंटेनर लोडिंग के आधार पर जब सामान पुरे एक कंटेनर से कम हो तो दुसरे शिपर के सामान के साथ किसी शिपिंग कंटेनर में जगह बुक कर के भेजा जाता है। जिसमे कई शिपर के सामान होते है। शिपर का मतलब निर्यातक होता है। जो सामान भेजने का कम करता है, उसको शिपिंग एजेंट कहा जाता है। लकड़ी के पैकिंग होने पर फ्युमिगेसन सर्टिफिकेट लगाना पड़ता है। सामान के हिसाब से कौन सा सामान किस विभाग से है उसके भी सर्टिफिकेट लेने पड़ते है तभी खरीदार सामान को अपने देश में छुड़ा पता है। कस्टम अधिकारी से सब परिक्षण करेने के बाद दस्तावेज पर हस्ताक्षर और मोहर करवाकर कस्टम अधिकारी के सामने कंटेनर सील करके शिपिंग पोर्ट पर कंटेनर भेजा जाता है। शिपिंग लाइन से सेलिंग होने के बाद सेलिंग डेट डाल कर बिल ऑफ़ लीडिंग के ३ पृष्ठ तयार किया जाता है। जिस शिपिंग लाइन का कंटेनर होता है। उस शिपिंग लाइन से हाउस बिल ऑफ़ लीडिंग और ३ पृष्ठ मास्टर बिल ऑफ़ लीडिंग इनवॉइस, पैकिंग लिस्ट और कस्टम क्लीयरेंस कॉपी के आधार पर शिपिंग लाइन से तयार करबाया जाता है। हाउस बिल ऑफ़ लीडिंग शिपिंग लाइन को जाता है। इनवॉइस, पैकिंग लिस्ट, कस्टम क्लीयरेंस कॉपी, ३ पृष्ठ बिल ऑफ़ लीडिंग के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज को शिपर को भेज दिया जाता है। शिपर को सूचित किया जाता है की १ पृष्ठ मास्टर बिल ऑफ़ लीडिंग, इनवॉइस, पैकिंग लिस्ट खरीदार को भेज दे, शिपर के आग्रह पर शिपिंग एजेंट मास्टर बिल ऑफ़ लीडिंग को अपने देश में सरंडर भी कर सकता है। तब कोई भी दस्तावेज खरीदार को भेजना नहीं पड़ता है, सिर्फ इनवॉइस, पैकिंग लिस्ट, और मास्टर बिल ऑफ़ लीडिंग की डिजिटल कॉपी ईमेल से खरीदार को भेजना पड़ता है। इससे वो सामान अपने देश में छुड़ा सकता है। मास्टर बिल ऑफ़ लीडिंग और इनवॉइस पैकिंग लिस्ट की ३ पृष्ठ इसलिए बनता है। पहला मास्टर बिल ऑफ़ लीडिंग, इनवॉइस और पैकिंग लिस्ट खरीदार के के पास जाता है। दूसरा मास्टर बिल ऑफ़ लीडिंग, इनवॉइस और पैकिंग लिस्ट शिपर  को अपने बैंक भेजना पड़ता है। जो एडवांस पेमेंट शिपर  खरीदार से अपने बैंक में लेता है। उस पैसे का बैंक एक सर्टिफिकेट बनाकर शिपर को देता है। जिसे फॉरेन इनवर्ड रेमिटेंस सर्टिफिकेट कहते है। शिपर सब दस्तावेज फॉरेन इनवर्ड रेमिटेंस सर्टिफिकेट, इनवॉइस, पैकिंग लिस्ट, कस्टम क्लीयरेंस कॉपी, दूसरा मास्टर बिल ऑफ़ लीडिंग बैंक को जमा कर देता है। तीसरा पृष्ठ शिपर के पास रहता है उसके खाता के जानकारी के लिए। तब बैंक शिपर को बिल रेगुलाईजेसन सर्टिफिकेट देता है तब निर्यात पूरा होता है।     

ज्ञान के स्रोत में सवाल गजब का तब होता है जब ज्ञान के विकास में वसा किस प्रकार योगदान देता है?

ज्ञान (Knowledge) के विकास में वसा किस प्रकार योगदान देता है?


ज्ञान से जुड़े सवाल गजब का तब होता है जब कुछ ऐसे सवाल उठ जाये की आखिर क्या जवाब दिया जाये। 

ज्ञान के विकाश में प्रश्न शानदार तो तब बनता है जब तक की सोच मस्तिस्क में प्रबल न हो। आखिर वसा ज्ञान के विकाश में किस प्रकार योगदान देता है। मै तो समझता हूँ की ज्ञान की जड़ ही वासा है। मन का भाव, विवेक बुध्दी, कल्पना, सोचना, समझना, सुख, दुःख. हसना, रोना, प्रगति, अवनति, ये सब क्या है? इस सबको किस भाषा से समझेंगे? तो सही उत्तर मिलता है। ज्ञान, सब ज्ञान ही है। महत्त्व, आभास, सम्बेदना, सुखद पल, जैसा जीवन में आगमन या पारगमन होता है। तो मनुष्य को उसका ज्ञान होता  है। ज्ञान को समझा जाये तो ज्ञान का कोई भी परिभाषा आज तक कोई पुरा नहीं कर सका है। ज्ञान अनन्त है। जिसका कोई अंत ही नही है। जिसको कोई नही आज तक समझ पाया। ज्ञान कहा से आया और कहा तक जायेगा। मै तो ज्ञान को एक घटना समझता हूँ। जो स्वत ही घटित होता है। जैसा प्रयास करेंगे वैसा ही फायदा या नुकसान होगा। निर्णय तो मन को लेना होता है। मन को क्या पसंद है। सब तो ज्ञान ही है। जैसा इच्छा होता है। ज्ञान का परिणाम भी वैसा ही होता है। 


ज्ञान (Knowledge) के विकास में वसा कैसे योगदान देता है? 

ज्ञान के अनुसार योग का मतलब जुड़ना होता है। जब कुछ जीवन में जुड़ता है। और कुछ जीवन से दूर जाता है। आना जाना चलता रहता है। और जो रुक जाता है। वो समझ ले की वो उसका अपना घर है। रास्ता कौन दिखाता है? मन, बुध्दी और कल्पना तीन महत्वपूर्ण विकल्प है। मन काल्पना को हवा देता है।, कल्पना का परिणाम बुध्दी पर पड़ता है। बुध्दी मन के अनुरूप होता जाता है। वैसे ही वसा एक तत्व है। मिट्टी तत्व उसका पहचान है। वासा का परिणाम चिकनाहट, मोटापा, चर्बीदार, मेद, उपजाऊ, स्थूल, मोटा ताजा जिसे जो समझ में आये। कोई रोक टोक नहीं है। मन के अनउपयुक्त उर्जा जो मन में पनपते है। जिसका कोई उपयोग नहीं किया जाता है। कल्पना में घटना को घटित होने दिया जाता है। जिनसे हमेशा वेपरवाह रहते है। सोच ऐसी होती है। सब सोचते जाते है। कार्य के नाम पर कुछ नहीं होता है। बस घटना को सोच सोच कर सुख या दुःख महशुस करना होता है। जिसका वास्तविक जीवन में कोई स्थान ही नही होता है, बल्कि उसका कोई उपयोग भी नहीं होता है। घटना मन में घटित होता रहता है। जब सोच से मन पर तबरतोर प्रभाव पड़ता है। जब सोच के प्रभाव से मन तुरंत सुख दुःख को महशुश कर लेता है। तो क्या अनउपयुक्त घटना का प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ेगा। चिंता फिक्र में तो शरीर गलकर चिता हो जाता है। ये प्रत्यछ उदहारण है। बहूत लोग ऐसे घटना के ज्ञान को देखते और समझते भी है। अनउपयुक्त घटना का ज्ञान भी इन्ही में से है। जो मन में बस गया अपना घर बना लिया। मनोबल से बहूत लोग सुख दुःख के भाव को कम कर लेते है। किसी को अपने मन के अन्दर क्या चल रहा है। भनक भी नहीं लगने देते है। मन का भाव उस घटना को स्वीकार कर लेता है। तब मन में वेदना कम होता है। बाहर दूसरो को नजर नहीं आता है। ऐसे घटना के बारम्बार होने से वसा तत्व अनउपयुक्त घटना से बढ़ भी सकता है। ज्ञान के विकास में वसा अनउपयुक्त घटना से निर्मित उर्जा को अपने अन्दर ले भी सकता है। ज्ञान के दृष्टी से उर्जा का उपयोग होना चाहिए। उर्जा को एक आयाम से दुसरे आयाम में परिवर्तित किया जा सकता है। उर्जा को कभी भी नस्त नहीं किया जा सकता है। वो कही न कही अनपयुक्त उर्जा असर दिखायेगा ही।

Post

   What can we do with valid knowledge?   General knowledge is there in everyone, general knowledge can also be acquired through a book. In ...