Friday, July 30, 2021

ज्ञान इसलिए जरूरी है. जिस तरफ अपने मन का झुकाओ हो, जिस तरफ अपना मन अच्छे से लग रहा हो, सोच समझ और कल्पना अच्छा होन चाहिए. उसी ज्ञान के पीछे भागे तो सब अच्छा है

ज्ञान के कई रूप होते है 

ज्ञान कई तरह से  प्राप्त किया जा सकता है. कोई किताब के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करता है, तो कोई किसी गुरु के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करता है, तो कोई सुनी सुनाई बात के माध्यम से भी ज्ञान प्राप्त करता है. पर वे सच्चे पारखी होते है, जो सुनी सुनाई बात से ज्ञान प्राप्त करता है. जो कोई भी यदि सही संस्कार के बिच रहा हो. उसका आचरण अच्छा हो तो उसकी परख अच्छी होती है. उसको पता होता है कि सही क्या है?  गलत क्या है? उसकी ज्ञान की गहराई बहुत अच्छी होती है.  

 

ज्ञान जो व्यक्ति किताब के माध्यम से ज्ञान प्राप्त  करते है 

ज्ञान  के मामले में उसकी सोच सीमित होती है. जो व्यक्ति किसी गुरु के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करता है. उसकी सोच असीमित होती है. क्योंकि उस के हर सोच में गुरु की विद्या होती है. गुरु उसके हर जगह मददगार होते है. यदि वो व्यक्ति कही पर फस जाता है. तो वो गुरु की मदद से निकलने में या निर्णय लेने में. हर जगह गुरु मदत करते है. ये बात सिर्फ शिक्षा से ही जुड़े हुए नहीं है. हमें तो जीवन के हर मोड़ पर ज्ञान की आवश्यकता होती है. ताकि हम कही फसे नहीं या बिखरे नहीं. ये नियम तो रोज ही होते है. घर परिवार में, काम धंधे में, समाज में, दोस्तों में, जान पहचान में, किसी व्यवहार में, रस्ते पर, बहुत से ऐसे मौके है, जहा हर जगह  ज्ञान की आवश्यकता पड़ती है. कल्पना करे ज्ञान नहीं होगा तो क्या होता?  ज्ञान के बगैर हर जगह हम फसते रहेंते, ज्ञान के बगैर मुसीबत में जाते रहेंते.  इसलिए ज्ञान बहुत जरूरी है.  सोच समझ कर निर्णय लेना होता है की हमें ज्ञान किस प्रकार का लेना है. 

 

ज्ञान का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से भी हो सकता है

ज्ञान के माध्यम से ये जरूरी है कि हर व्यक्ति को हर प्रकार का ज्ञान होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो हर जगह फसता जायेगा. जहा पर जैसा ज्ञान जरूरी है.  वैसे ही इस्तेमाल करे तो सब ठीक रहेगा. अब मान लीजिये की हम अपने काम धंधे में कोई मेहनत का काम कर रहे है. यदि सोचेंगे की कार्यालय में बैठ कर कोई काम करे और उस ज्ञान के पीछे भागेंगे तो क्या होगा. कल्पना का परिणाम अच्छा नहीं होगा. क्योंकि तब न मन से वो अपने काम प ध्यान दे पायेगा और मन लगातार नए काम के तरफ ध्यान दे पायेगा. जहा वो समय भी नहीं दे पा रहा हो. तब न ये होगा.  न वो होगा.  तब वहाँ एकाग्रता भांग होने का डर हो जायेगा. और अंत में दोनों ही काम बिगड़ जायेंगा. 

 

ज्ञान इसलिए जरूरी है 

ज्ञान के स्त्रोत जिस तरफ अपने मन का झुकाओ हो, जिस तरफ अपना मन अच्छे से लग रहा हो, सोच समझ और कल्पना अच्छा होन चाहिए. उसी ज्ञान के पीछे भागे तो सब अच्छा है. इसके लिए अपने मन में सोचे की मन वास्तव में क्या कल्पना करना चाह रहा है. यदि मन की आवाज सुनाने में सक्षम  है. उसकी वास्तविकता को समझ रहे है. तो उस तरफ जरूर जाय. सफलता आपका इंतजार कर रहा है.  

 

अच्छी ज्ञान की परिभाषा 

ज्ञान मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ी उपलब्धि दिलाती है. उसी ज्ञान के माध्यम से हर जगह सफलता मिलती है. हर रस्ते में मार्गदर्शन मिलता है. उसके पास हर बात का जवाब होता है. वही सच्चा ज्ञानी है. 

जीवन के प्रेरणा स्त्रोत तब कहा जाता है. जब किसी के जीवन में कोई प्रेरणा किसी अछे व्यक्ति से मिलता है. जिससे वो अपने जीवन में परिवर्तन कर के प्रगति करता है

प्रेरणा स्त्रोत


प्रेरणा स्त्रोत जीवन के तब कहा जाता है. जब किसी के जीवन में कोई प्रेरणा किसी अछे व्यक्ति से मिलता है. जिससे वो अपने जीवन में परिवर्तन कर के प्रगति करता है. जिनके ज्ञान से अपने जीवन को लाभान्वित करता है. प्रेरणा का प्रभाव ऐसा होता है की जिसके जीवन किसी के प्रेरणा मिल जय तो ख़ुशी और प्रसन्नता जीवन में भर जाता है. जिनके जीवन में ख़ुशी और प्रसन्नता जीवन में स्थापित हो गया. समझ लीजिये उनका जीवन सफल है. किसी का प्रेरणा जीवन में बहुत कुछ लाता है.

प्रेरणा स्त्रोत विज्ञान के विषय में सुरु में जिन विज्ञानिको ने जो आविस्कर किया उससे प्रेरणा लेकर उनके बाद आने वाले विज्ञानिको ने दिन प्रति दिन आविस्कारो को बढ़ाते हुए आज हम सब के लिए जीवन सुलभ कर दिया है. यदि आज के समय में हम लोग किसी भी क्षेत्र में कुछ करना कहते है तो सभी कही न कही विज्ञान के ही देन है. इसलिए हमलोगों के लिए सबसे बड़ा प्रेरणा स्त्रोत विज्ञान ही है. भले लोग इस बात को माने या न माने. चाहे दुनिया के किसी भी क्षेत्र में जा कर देखे. सब जगह विज्ञान के ही आविस्कर है. जो दुनियाभर के विज्ञानिको ने ही किया है आज के समय में तो सबसे बड़ा प्रेरणा के स्त्रोत वैज्ञानिक ही है.

प्रेरणा स्त्रोत अविष्कारक ही सृष्टि के जननी होते है. जिस तरह कोई व्यक्ति सिर्फ ज्ञान से पूरा सफलता नहीं प्राप्त कर सकता है. जब तक की अच्छा अनुभव नहीं प्राप्त हो अनुभव ही ज्ञान का विस्तार करता है. नए सृजन का निर्माण करता है. ज्ञान का अनुभव भी प्रेरणा के स्त्रोत होते है. सिर्फ अपने लिए ही नहीं अपितु अपने ज्ञान का अनुभव दूसरो के लिए भी प्रेरणा के स्त्रोत बनता है.   

ज्ञानी कबीर दास जी के ज्ञान के अनुसार जो ब्यक्ति हमें कोई रास्ता बताता है. ज्ञान देता है ज्ञान से सब कुछ होता है. ज्ञान ही कर्म की जननी है.

कबीर दास जी इस दोहे के माध्यम से कहते हैं. कि अगर हमारे सामने गुरु और भगवान दोनों एक साथ खड़े है. तो आप किनके चरण स्पर्श करेंगे?  गुरु ने अपने ज्ञान के माध्यम से ही हमें अध्यात्म और भगवान से मिलने का रास्ता बताया है. इसलिए गुरु की महिमा भगवान से भी ऊपर होता है. हमें गुरु के चरण स्पर्श करना चाहिए।

कबीर दास जी के ज्ञान के अनुसार जो ब्यक्ति हमें कोई रास्ता बताता है. ज्ञान देता है. वही ज्ञानी ब्यक्ति गुरु हमारे जीवन में महत्त्व महत्पूर्ण होता है.

ज्ञान से सब कुछ होता है. ज्ञान ही कर्म की जननी है. ज्ञान है तो उपार्जन जरूर होगा. ज्ञान है तो कर्म और सत्कर्म होगा. जब ज्ञान हमारे लिए इतना उपयोगी है. तो हम ज्ञान से ही ईश्वर की प्राप्ति कर सकते है. इसलिए ज्ञान देने वाले ज्ञानी ब्यक्ति गुरु ही हमारे लिए सबसे महत्पूर्ण है.

ज्ञान बचपन से अपने बच्चे को सिखाना चाहिए. ज्ञान सबसे पहले माता पिता से मिलना चाहिए.

ज्ञान भले जीवन में किसी से भी क्यों न मिले. ज्ञान हर किसी से सीखना चाहिए. ज्ञान ये मायने नहीं रखता है की ज्ञान देने वाला ब्यक्ति अच्छा है या बुरा है.

वास्तविक ज्ञान वही है जिसको अछे और बुरे की पहचान हो. ज्ञान बुराइयो से सामना करना सिखाता है. ज्ञान समझ का फेर है की कौन सा ज्ञान हम ग्रहण कर रहे है.

ज्ञान के माध्यम से खुद को सामझ जायेंगे तो गलती क्यों होगी. सकारात्मक ज्ञान के रास्ते पर चलेंगे तो और भी ज्ञानी महापुरुस मिलेंगे. हर ज्ञानि को गुरु बनाते हुए. जीवन को ज्ञान से भरते हुए. जो भी कर्म कार्य करेंगे सफलता निश्चित मिलेगी. इसलिए ज्ञानी ब्यक्ति गुरु ही हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

Thursday, July 29, 2021

जीवन में छोटी चीज़ें का बहुत महत्वपूर्ण होता है छोटी चीज़ें को कभी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। मान लिजिये की कोई काम कर रहे हैं।

छोटी चीज़ें


जीवन में छोटी चीज़ें का बहुत महत्वपूर्ण होता है  छोटी चीज़ें को कभी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। मान लिजिये की कोई काम कर रहे हैं। या कोई उपकरण बना रहे हैं।  जिसमे बहुत सारे समान लगते हैं। उसमे से कोई छोटी चीज़ें भी बाकी रह जाता है  तो वो काम पूरा नहीं होता है।

बात सिर्फ उपकरण बनाने का नहीं है।  घर में रोजमर्रा में भी बहुत से ऐसे काम होते हैं।  जिनके छोटी चीज़ें बहुत होते हैं।  उनको एक कर के मिलाकर उस काम को पूरा किया जाता है।  उसमे से कोई वस्तु या कोई छोटी चीज़ें छुट जय तो दिमाग खराब हो जाता है। किया धरा सारा काम बेकार हो जाता है। बहुत जरूरी कम हो तो उसके लिए छोटी चीज़ें के वजह से वो काम ही खराब हो जाता है।  नौकरी या सेवा  में है तो छोटी चीज़ें के कारण से नौकरी जाने का भी खतरा रहता है।  क्योकी उससे उनका ब्यापार जुड़ा होता है।

छोटी चीज़ें का जीवन में या कल्पना में सोच समझ में जो सोचने में उसके बारे में विचार करने में भी कोई न कोई छोटी चीज़ें होता ही है। इसलिए कल्पना में भी बात का ख्याल रखा जाता है। की कोई भी महत्वपूर्ण  छोटी चीज़ें छूटे नहीं चाहे वो कोई बड़ा चीज़ें हो या छोटी चीज़ें हो। कल्पना में भी छोटी चीज़े बहुत महत्वपूर्ण स्तान रखता है। क्योकी मनुष्य जैसा  कल्पना करता है।  उसके अनुरुप ही कार्य करता है। सही कहा गया है।  जैसी सोच होते हैं  वैसा वर्ताव भी होता है। और वैसा काम काज भी होता है। सकारातमक मन की उपज सकारातमक ज्ञान को बढ़ावा देता है। जिससे जीवन सार्थक होता है।  काम काज व्यवहार और लेने दें में हर जगह किसी भी प्रसार का कोई भी अनुभव बाकी नहीं रहना चाहिए।  भले उससे जुड़ा हुआ कोई छोटी चीज़ें या बड़ी चीज़ें हो। इस बात का ख्याल रखना चाहिए।


सच्चे मन की कल्पना में सोच समझ से यथार्थ से परिचय के लिए संतुलित जीवन का होना बहुत जरूरी हैं.

सच्चे मन की कल्पना अस्तित्व की पहचान कराता है और यथार्थ से परिचय करता है.


सच्चे मन की कल्पना स्वतः होते है. 

इसमें किसी प्रकार का कोई जोर जबरदस्ती नहीं होता है. ये तब प्रकाश में आता है जब मन शांत हो एकाग्र हो. किसी प्रकार का कोई उथल पुथल का भाव नही हो. कर्म को प्रधानता देता हो. स्वबलंबी हो. कर्मठ हो. आदर्शवादी हो. ब्यक्ति का मन पवित्र होता है. उनके समझदारी में निष्पछता होन चाहिए है. इसलिए ऐसे ब्यक्ति अपने नियम के दायरे के बहार कभी नहीं जाते है. चाहे यथार्थ में या कल्पना. वे जो भी सोचते है या है वास्तविकता से परे नहीं होता है. इसलिए उनका कल्पना सोच समझ सच्चे होते है. जो आगे चलकर पुरे भी होते है.


सच्चे मन की कल्पना की सोच में अस्तित्व की पहचान एक मर्यादित ब्यक्ति के लिए है. जो वही करता जो सोचता है. 

उनका सोचना या कल्पना वही तक होता है. जो पूरा हो सके. इससे उनको अपने जीवन का पूरा ज्ञान होता है. ऐसे ब्यक्ति के जीवन में एक तो कार्य क्षमता बहुत होते है. जिससे वो अपने वर्त्तमान को संभलकर रखते है. भविष्य की कल्पन ऐसे ब्यक्ति न के बराबर करते है. वर्त्तमान को सही रखने के लिए उनके पास संतुलित विवेक बुद्धि होते है. जिससे वो मन से नियंत्रण में रखते हुए स्वयं में संतुलित होकर संतुष्टि से रहते है. इसलिए उनका अस्तित्व की पहचान होते रहता है.


सच्चे मन की कल्पना में सोच समझ से यथार्थ से परिचय के लिए संतुलित जीवन का होना बहुत जरूरी हैं. 

संतुलित ब्यक्ति को पता होता है. की सब कुछ सोच समझ पर निर्भर होता है. अपने सोच समझ के बहार जाने का मतलब विवेक बुद्धि को ख़राब करना होता है. जब जरूरी विषय विमर्श करते है. तो परिणाम निश्चित ही मिलता है. अपने जरूरी क्रिया कलाप करने से ही यथार्थ से परिचय होता है.

सुबह सुबह ताजा स्वास के साथ नए बिचार और नए धारणाओं के साथ अच्छी सोच नए दिन के शुरुआत के साथ नए तरो ताजगी के साथ जीवन में आनंद भर देता है. मनो जैसे जीवन का आनंद ज्ञान का सागर हो

सुबह सुबह ताजा स्वास के साथ नए बिचार और नए धारणाओं के साथ अच्छी सोच सदा  उपलब्धि दिलाता है 

जो ब्यर्थ मन में पड़े भाव है. जिनका कोई उपयोग नहीं है. उसको बहार निकाल कर मन को शांत और आत्मा को तृप्त करता है.


नए दिन के शुरुआत के साथ नए तरो ताजगी के साथ जीवन में आनंद भर देता है.  

मनो जैसे जीवन का आनंद ज्ञान का सागर हो, बुनियादी तौर पर ताजे स्वाश के साथ नया  ऊर्जा का प्रवाह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भर देता है. जिससे ब्यर्थ भावनाये और विचार निकल जाते है, दबी हुई भावनाये समाप्त हो कर नए तारो  ताजगी से दिल दिमाग में सक्रियता भर देते है. जिससे मन मस्तिष्क शांत हो कर सक्रिय होता है. मन ख़ुशी से प्रफुल्लित होता है. सकारात्मक ऊर्जा सबसे पहले हमारे बुनियादी ज्ञान को बढ़ाता है जिससे जो कार्य जरूरी है सकारात्मक ऊर्जा उसको बढ़ता है.


सकारात्मक क्रिया स्वास लेना बहूत जरूरी है. 

सुबह सुबह जल्दी उठकर ढीला ढला वस्त्र पहनकर खली पैर हरी हरी घास पर चलने और नाक के दोनो भाग से एक साथ हौली हौली स्वास लेने से तन मन में तरोताजगी का प्रवाह होता है. ये प्रवाह सकारात्मक होना चाहिए. उस समय किसी भी प्रकार के काम काज का या कोई तनाव नहीं होना चाहिए. सुबह सुबह मन निश्चल होता है. इसलिए सुबह सुबह किसी भी प्रकार का तनाव नहीं लेना चाहिए. खुशिया और प्रशन्नता के लिए तरोताजगी के लिए सुबह सुबह खली पैर हरी हरी घास पर चलन चाहिए.   


सकारात्मक सोच समझ और सकारात्मक कल्पना से बढ़ता है. एकाग्रता ज्ञान को बढाता है. ज्ञान से बुध्दी विवेक सकारात्मक और सक्रीय होता है. इसलिए विवेक बुद्धि से किया गया हर कार्य सफल होता है।

विवेक बुद्धि से किया गया हर कार्य सफल होता है. मन को सकारात्मक पहलू के तरफ ले जाए और सकारात्मक ही सोचे तो हर कार्य सफल होगा।  


विवेक बुद्धि बुनियादी ज्ञान है. 

जो की मस्तिष्क में ज्ञान के विकास से विवेक बुद्धि बढ़ता है. सही सोचन, सही करना, धरना को सकारात्मक रखना, मन में सेवा का भाव रखना, दुसरो के लिए सम्मान और हित का ख्याल रखें तो मन सकारात्मक होता है. सकारात्मक मन मस्तिष्क में सकारात्मक तरंगे उठाते है. जिससे मस्तिष्क शांत और सक्रीय होता है. सकारात्मक सोच विवेक बुध्दी को मजबूत बनता है. सकारात्मक सोच के साथ जो भी  कार्य होता है. उस कार्य को करने से मन में हर्स और उल्लास का महल पैदा होता है. जिससे कार्य को करने में मन लगा रहता है. किसी भी कार्य के सफलता के पीछे सबसे पहले मन का स्थिर होना अति आवश्यक है. मन के स्थिर रहने से से काम काज में मन लगता है. मन को स्थिर रखने के लिए सकारात्मक होना जरूरी है. सकारात्मक होने के लिए सोच को सकारात्मक रखना ही पड़ेगा तभी मन स्थिर होगा. एक तो सबसे बड़ी बिडम्बना है की मनुष्य का अचेतन मन, सचेतम मन से ज्यादा सक्रीय है. अवचेतन मन अचेतन मन और सचेतम मन से कही ऊपर होता है जिसका सीधा संपर्सक कल्पना से होता है. सचेतन को बढ़ाने का एक मात्र तरीका है. मन को एकाग्र भाव में स्थिर रखना. जब तक सोच और कल्पना सकारात्मक नहीं होगा. तब तक किसी एक विषय पर काफी समय रुकन बहूत मुश्किल है. इसलिए बेहतर है की अपने सोच को सकारात्मक करे तभी एकाग्रता का विकास होगा और जीवन में उन्नति होगी. एकाग्रता का मतलब है किसी एक विषय पर लम्बे समय तक रुकना. एकाग्रता एक सकारात्मक भाव है.


सकारात्मक सोच समझ और सकारात्मक कल्पना से बढ़ता है. 

एकाग्रता ज्ञान को बढाता है. ज्ञान से बुध्दी विवेक सकारात्मक और सक्रीय होता है. इसलिए विवेक बुद्धि से किया गया हर कार्य सफल होता है.

 

अहंकार क्या होता है? यह एक ऐसी प्रवृत्ति है जिसमे इंसान खुद को डुबो कर अपना सब कुछ ख़त्म करने के कगार पर आ जाता है इसका परिणाम जल्दी तो नहीं मिलता है

अहंकार मनुष्य के एकाग्रता सूझ बुझ समझदारी सरलता सहजता विनम्रता स्वभाव को ख़त्म कर सकता है 


अहंकार क्या होता हैयह एक ऐसी प्रवृत्ति है  जिसमे इंसान खुद को डुबो कर अपना सब कुछ ख़त्म करने के कगार पर  जाता है  इसका परिणाम जल्दी तो नहीं मिलता है. पर मिलता जरूर है.  जब इसका परिणाम मिलता है.  तब तक बहुत देर हो चुकी होती है  फिर कोई रास्ता नहीं बचता है.  इस अहंकार के वजह से पहले तो उनके अपना पराया उनसे छूट जाते है.  क्योकि वो कभी किसी की क़द्र नहीं करता है.  अपने घमंड में समाज में वो आपने  को सबसे बड़ा समझता है  तो वाहा से भी लोग उससे किनारा कर लेते है  भले ताकत और हैसियत के वजह से कोई उनके सामने तो कुछ नहीं कहता है. पर उनसे किनारा जरूर कर लेता है.  इसका परिणाम घर में भी नजर आता है.  जैसा स्वभाव उनका होता है. वैसे ही घर के सभी लोगो का भी होता जाता है.  तो उनसे भी लोग किनारा करने लग जाते है.  ये हकीकत है.  समाज में इस प्रकार के स्वभाव के लोगो को देखा गया है.  हम किसी  ब्यक्ति विशेष का जिक्र नहीं कर रहे हैं.  अहंकारी स्वभाव का जिक्र कर रहे है।  


ये अहंकारी स्वभाव का एक परिभाषा है.  

जो जीवन के राह में देखते आया हूँ.  ऐसे लोगों के बारे में सुनता हूँ.  समझता हूँ.  कि ऐसे लोगों का आखिर होगा क्यासब कुछ तो है. उनके पास सिर्फ सरलता नहीं,  सहजता नहीं,  मिलनसार नहीं,  एक दूसए के दुःख दर्द में साथ देने वाला नहीं  जो सिर्फ अपने मतलब के लिए जीता है। 

जीवन में सब कुछ करे, खूब तरक्की करे, नाम बहुत कमाए  लोगो से खूब जुड़े जरूरतमंद की मदत करे.  जिनके पास कुछ नहीं है.  उनके लिए   मददगार बने ऐसा करने से ये भावना ख़त्म हो जाएगा.  जीवन की निखार सहजता और सरलता से आते है.  इससे मन प्रसन्न होता है.  उदारता बढ़ता है.  उदारता से जीवन का आयाम में विकास होता है.  जिससे आत्मिक उन्नति होता है। 


वास्तव में मन का सीधा संपर्क तो आत्मा से होता  है. 

बाहरी उन्नति के साथ  आत्मिक विकास में बहुत अंतर होता है. दोनों साथ साथ चलता है.  अंतर्मन में घमंड जैसी कोई भवन घर कर ले तो  जीवन में खलबली ला देता है.  इससे मन की ख़ुशी समाप्त होने लगता  है. वाहा पर सब कुछ होते हुए भी जीवन निराश लगने लगता है.  इसलिए निराश जीवन को सही करने के लिए सरलता और अहजता की जरूरत होता है.  ईस से मन और आत्मा दोनों प्रसन्न होता वही वास्तविक ख़ुशी और प्रसन्नता है। 

Monday, July 26, 2021

Shipping knowledge role of faculties in knowledge shipping courier shipping knowledge transport shipping knowledge International shipping knowledge

Role of Faculties in Knowledge Shipping

 

Role of faculties of shipping student knowledge

Knowledge is very essential in any field. Shipping takes place in several ways. There is great opportunity for student's knowledge in the role of faculties in shipping. Those students who study writing can also do the work of shipping to learn.

 

Courier shipping

Under courier shipping, this work is available in full time work or part time work. To take booking of letter or goods from the customer who has come in full time work, to weigh the goods, to send goods or letters quickly or to send at normal speed. Asking the customer, packing the goods, affixing the label tag, making the booking receipt to the customer. Which items are from which areas, decorate them separately. Keeping the goods coming to the office in order. Entry of all items in file and computer. Providing information by telephone to the customer. Separating the returned goods and sending them for re-delivery on the next day. Calling the customer on the phone if the customer's address is not available. Sending the goods back to the sending customer if they are not delivered. Faculties have a role in shipping student knowledge of this type of work. Students who want to reduce in courier shipping. For more details, you can consult any courier company.

 

Transport shipping

Transport Shipping is mainly done through transport carriers. In transport shipping, goods move from one place to another through large vehicles. The shipping of goods from one district to another district and to a district location outside your state. It is called transport shipping. Students in Transport Shipping Knowledge of Faculties in Shipping Taking bookings for shipping shipping from customers who have come to the office. Weighing the goods Making a booking kit. The weight of the goods on the bill, the value of the goods, the bill of the goods, the goods are to be called. Write down all the details. Selecting the goods according to the vehicle. Decorate the bill and bill together according to the goods. Loading the goods in the vehicle. To hand over all papers of the goods to the letter carrier. Separating the goods coming and going from the traffic. Taking the money to the customer according to the bill and the bill. Delivery of goods to the customer. The role of faculties in shipping student knowledge can be kind.

 

International shipping

Student Knowledge In the role of the faculties in shipping, both import and export are very important in intra-national shipping. 3 page invoice and packing list are collected from the first shipper in export. After that advance cargo declaration is done from the port. A check list is prepared for registering in customs. The date is taken for customs clearing of shipping from customs. The shipper is notified. The container is booked. The container is dispatched to the shipper's location on full container loading basis. When the order for factory stuffing is with the shipper, only then the container is sent to the shipper. Otherwise, if the order of factory stuffing is not with the shipper, the goods are ordered from the shipper at the custom clearing port and filled in the container in front of the custom officer. Or on the basis of bulk container loading, when the goods are less than a full container, then booked space in a shipping container with the goods of another shipper. In which there are many shipper's items. Shipper means exporter. The person who does the shipping of the goods is called shipping agent. Fumigation certificate has to be applied for wooden packing. According to the goods, which goods are from which department, they also have to take certificates, only then the buyer knows to get the goods delivered to his country. After doing all the checks from the customs officer, after getting the document signed and stamped, the container is sent to the shipping port after sealing the container in front of the customs officer. After the sale is made from the shipping line, 3 pages of the Bill of Lading are prepared by entering the selling date. The shipping line to which the container belongs. House Bill of Lading and 3 page Master Bill of Lading Invoice, Packing List and Custom Clearance copy is prepared from that shipping line. The house bill of lading goes to the shipping line. Invoice, packing list, custom clearance copy, 3 page bill of lading along with other required documents are dispatched to the shipper. The shipper is advised to send the 1 page Master Bill of Lading, Invoice, Packing List to the buyer, on the request of the shipper, the shipping agent can also surrender the master bill of lading to his country. Then there is no need to send any documents to the buyer, just a digital copy of the invoice, packing list, and master bill of lading by email to the buyer. With this, he can get the goods delivered to his country. Therefore, page 3 of the Master Bill of Lading and Invoice Packing List is created. The first master bill of lading, invoice and packing list goes to the buyer. Second Master Bill of Lading, Invoice and Packing List has to be sent by the shipper to his bank. The advance payment which the shipper takes from the buyer in his bank. The bank makes a certificate of that money and gives it to the shipper. Which is called Foreign Inward Remittance Certificate. Shipper submits all documents including Foreign Inward Remittance Certificate, Invoice, Packing List, Custom Clearance Copy, Second Master Bill of Lading to the Bank. The third page remains with the shipper for his account details. The bank then issues the bill regulation certificate to the shipper, then the export is complete.


Knowledge is very necessary in any field. Shipping takes place in several ways. There is great opportunity for student's knowledge in the role of faculties in shipping. Students who can do the work of shipping along with studies and writing.


 

Sunday, July 25, 2021

Real life people want to know about the plant named Charmsara or Chamsur (Chandrashoor) for my information

Real life person  want to know about the plant named Charmsara or Chamsur (Chandrashoor) for my information

Chandrashoor plant is found in the garden. Chandrashoor is also known as Halim. According to Ayurveda, the plant of Chandrashoor  is a very good medicine. Chandrashoor  can be used in the treatment of diseases

Chandrashoor is beneficial in the problem of hiccups, diarrhea, colic, skin diseases, eye diseases. The medicinal properties of Chandrashoor can provide relief from pain.

What is Chandrasoor?

The plant of Chandrasoor  is 15 to 45 cm high, straight, smooth and rainy. Its stem is straight. Its leaves are of different many sizes. Its flowers are small and good loocking, white in colour, 2 mm long. The fruit of Chandrashoor is flattened to 4 mm in diameter. Each fruit contains 1or 2, small, reddish seeds. Soaking the haleem seeds in water makes them luscious. The cotyledon is white and the cotyledon is smooth. Its flowering and fruiting period is from December to April.

Chandrasoor is being used as a medicine since ancient times. It helps in increasing the working capacity and milk in the breasts. It is specially used in pregnancy. Here all the benefits of Chandrashoor have been written in very simple words so that you can take full advantage of Chandrashoor.

I want to know about the plant named Charmsara or Chamsur (Chandrashoor) for my information





Post

Two types of meditation for both types of meditation to happen automatically a little effort has to be made in the beginning, later meditation happens automatically

Meditation of the divine Meditation is done in many ways  Meditation is tried in the beginning, later meditation happens automatically. Me...