Wednesday, June 18, 2025

अभिनय के कला के माध्यम से अपने मन की बात रखने में बहूत सहूलियत होता है.

  

मन की वह अवस्था जहाँ अभिनय के लिए मनुष्य महत्वपूर्ण है

 

कला के माध्यम अभिनय एक मन की कला है। 

अभिनय के कला में माहिर लोग इस कला के माध्यम से व्यक्ति को अपने तरफ आकर्षित करने की क्षमता रखते है.

मन के संतुलित भाव होने पर जहा दुनियादारी के लिए इस कला का इस्तेमाल किया जाता है.

आम तौर पर सभी के अन्दर होता है पर किसी में कम तो किसी में ज्यादा होता है.

जिस व्यक्ति में अभिनय की कला का अभाव होता है या कम होता है।

वैसे लोग अपने किसी भी क्षेत्र में या जो कार्य कर रहे है उसमे भी सफलता बहूत मुश्किल से मिलता है.

इसलिए अभिनय की कला पे पारंगत होना बहूत जरूरी है. 

 

अभिनय के कला के माध्यम से अपने मन की बात रखने में बहूत सहूलियत होता है.

अपने अभिनय कला बात करने के साथ साथ व्यक्ति के भाव में भी अभिनय के कला होने से लोग उसके तरफ आकर्षित होते है.

प्रचार प्रसार के लिए अभिनेता का इस्तेमाल लम्बे समय से होता रहा है।

भले वो किसी विषय का प्रचार करना हो या किसी वस्तु का प्रचार अभिनेता बाखूभी से इसे कर के उत्पाद या विषय के प्रति लोगो का मन आकर्षित करते है.

 

अभिनय के कला से मन के इच्छा को बड़े आराम से पूरा कर सकते है.

अपने उत्साह को अभिनय बनाकर लोगो के बिच में अपने बात विचार के माध्यम से इच्छा को रखकर अपने प्रति आकर्षित कर सकते है.

इससे परिणाम सकारात्मक निकलने का पूरा संभावना रहता है.

नेता के अन्दर अभिनय के कला के होने से लोगो के बिच अपने बात को रखने के लिए धरा प्रबाह भासन देने से लोगो पर प्रभाव पड़ता है। 

जिससे लोग चुप चाप अपने नेता का भाषण सुनते रहते है.

 

अभिनय के कला से मन के विचार को संतुलित रखने में मदद मिलता है.

व्यक्ति के अन्दर बहूत सारे ख्याल और विचार पनपते रहते है.

जिससे व्यक्ति सुख दुःख भी महशुश करता है.

यदि अपने मन के बात को जो दुःख देने वाला है अभिनय और कला के माध्यम से लोगो के बिच रखा जाये तो उसका प्रभाव कम होने लग जाता है।

साथ में उससे जुड़ा हुआ विचार और उपाय भी सुनाने में मिलता है। 

जिसके माध्यम से उस दुःख भरे हालत और विचार से निकलने का रास्ता मिल जाता है.

जब तक अपने दुःख और तकलीफ को लोगो के बिच नहीं रखेंगे तब तक वो कम नहीं होगा.

हो सकता है लोगो के विचार अच्छे भी लगे और ख़राब भी लगे पर जो जरूरी है उसे अपनाना है.

लोगो के विचार अक्सर मिश्रित होते है उसमे से क्या जरूरी है? और क्या जरूरी नहीं है?

ये अपने मन से समझकर उसक उपयोग कर के अपने दुःख और तकलीफ से बहार निकल सकते है.

मनुष्य का कोई भी हालात उसे ज्ञान देने के लिए ही है। 

अब क्या अपनाता है? क्या नहीं अपनाता है?

इसी पर सुख दुःख निर्धारित करता है.

जैसे जैसे ज्ञान बढ़ता है वैसे वैसे दुःख दूर होते जाता है.   

   कला के माध्यम 

अपने काम की कल्पना जीवन के उत्थान और सफलता व्यवहारिक जीवन में सकारात्मक महत्त्व रखता है

  

काम पर कल्पना

अपने काम की कल्पना करना आज के समय के हालत के अनुशार से बहुत जरूरी हो गया है।

एक तरफ महा बीमारी ने अपना जगह बना लिया है।

तो दूसरी तरफ उद्योग कही न कही सब नुकसान झेल रहे है।

कुछ ही उपक्रम ठीक चल रहे है। ऐसे माहौल में बेरोजगारी उत्पन्न होना कोई नई बात नहीं रह गया है।

 

कर्मचारी हो या तकनिकी विशेषज्ञ कही न कही बेरोजगारी के वज़ह से पड़ेशान है।

ऐसे हालात में आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी हो गया है।

अपने काम की कल्पना मे काम धंदा के प्रगति के लिए कल्पना करने के लिए बहुत ऐसे विषय है।

जो अपने अपने क्षेत्र से जुड़े हुए है। हर ब्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में कुछ जानकर या विशेषज्ञ जरूर है।

अपने प्रतिभा को माध्यम बनाकर आगे बढ़ना चाहिये।

कोई भी व्यवसाय या उपक्रम एका एक आगे नहीं बढ़ता है।

व्यवसाय धीरे धीरे बढ़ता होता है। पहले कोई एक शुरुआत करता है।

 

मेहनत और लगन से आगे बढ़ता है। धीरे धीरे प्रगति करता है।

जो कार्य व्यवसाय अपने मन को अच्छा लगता है। उसकी कल्पना प्रयास को बढाता है। कही न कही से व्यवसाय क्यों नहीं मिलेगा? मेहनत और प्रयास कभी ब्यर्थ नहीं जाता है। जैसा कल्पना घटित होता है। मन का झुकाओ भी उसी क्षेत्र में होता है। मन एक बार अपने कार्य में लग जाए। तो उत्पादन अवश्य होगा। इससे जीवन में उन्नति होगा ही। इसलिए अपने काम व्यवसाय सेवा से जुड़े हुए क्षेत्र में प्रगति के लिए कामना करना ही चाहिये।   

  अपने काम की कल्पना 

अपने अनुभव और ज्ञान के बल पर किसी भी प्रकार के दुःख तकलीफ के बिच भी प्रगति कर सकते है.

 

 सांसारिक जीवन वास्तव में उतना आसन नहीं होता है जितना समझा जाता है.

समझकर जीवन को जीने से ही जीवन में उन्नति होता है. घर बैठे मखमली बिस्तर पर आराम करने से कुछ प्राप्त नहीं होता है. जीवन संघर्स के नाम होना चाहिए. संसारिक जीवन नश्वर है ये एक न एक दिन स्वयं के मृतु के बाद कुछ बचने वाला नहीं है. मृतु तो इस पंचतत्व के बने शारीर का होता है आत्मा कभी नहीं मरता है. मन का भाव भी मृतु के साथ ही ख़त्म हो जाता है. प्राण पखेरू उड़ जाने के बाद शारीर ब्यर्थ होने लग जाता है. घर वाले और रिश्तेदार को भले तकलीफ होता है पर वो भी अपने प्रिय जो मृतु को प्राप्त होने के बाद उसको एक दिन भी नहीं रखना चाहता है. ये सृष्टि का नियम है. जो ख़त्म हो गया है वो व्यर्थ है उसका मोह करने से कुछ नहीं मिलाने वाला है.

 

सांसारिक जीवन में सुख प्राप्त करने के लिए मानव बहूत कुछ करता है. सच्चे ह्रदय वाले व्यक्ति हमेशा अच्छे कार्य करते है. लोगो की भलाई करते है. अपने कर्मो को करते हुए जगत कल्याण का भी कार्य करते है. उनको पता है की ऐसा करने से कोई भौतिक सुख प्राप्त नहीं होता है पर मन को अतुलित आनंद मिलता है. भले ऐसा करने से लोग उसको मना भी करते है पर संसार में ऐसे लोग किसी की परवाह किये बगैर अपने सत्कर्म को नहीं छोड़ते है. ऐसे ही व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़कर जीवन के आयाम में आध्यात्मिक उन्नति करते है. भक्ति भावना में लीन व्यक्ति जब तक सत्कर्म नहीं करता है तब तक उसको वास्तविक आध्यात्मिक उन्नति नहीं मिलाता है.

अपनी कल्पना का सही इस्तेमाल करें अपनी कल्पना के मौजूदा समय में सकारात्मक कल्पना का इस्तेमाल करें सय्यम रखे

  

अपनी कल्पना का इस्तेमाल करें

कल्पना के मौजूदा समय में जैसा समय ख़राब चल रहा है।

खासकर इस महामारी में जहा पूरा दुनिया अस्त ब्यस्त है।

सेवाब्यवसाय सब उथल पुथल चल रहा है।

कुछ ही उपक्रम ठीक से चल रहे है। रोजमर्रा का समय बिताना मुश्किल पड़ रहा है।

ऐसे हालात में सेवा ब्यवसाय को चलने के लिए अन्तर आत्मा पर ही विस्वास करना होगा।

जहा कई प्रकार का कल्पना पनपता है। जहा कोई भी कल्पना ठीक नहीं चल रहा हो। सकारात्मक कल्पना करे।

सोचे समझे नकारात्मक पहलू कहा उजागर हो रहा है।

उस नकारात्मक पहलू पर विचार करे।

ऐसा क्या रास्ता अपनाये की उस नकारात्मक पहलू में परिवर्तन हो सके।

 

कल्पना में मन की बात सुने।

उठाते सवाल का हल ढूंढने का प्रयास करे।

जब तक कि उसका कोई उपाय नही मिले।

विचार विमर्श करे। फिर भी नही समझ में आ हो तो जानकर से मिले।

जो आपके सवाल दे सके। हर परिवर्तन में नया ज्ञान हासिल करना ही पड़ता है। 

तभी जीवन में नया परिवर्तन आता है।

 अपनी सकारात्मक कल्पना का इस्तेमाल करें

सकारात्मक कल्पना का इस्तेमाल करें। जैसा उपाय समझ में आ रहा है।

बुद्धि विवेक को सक्रीय कर के आगे बढ़े।  मन को सकारात्मक बनाकर रखे।

कोई भी नया सवाल खड़ा हो रहा है। तो उसका हल ढूंढे। 

मन मस्तिष्क में हर सवाल का जवाब होता है। परिणाम कही न कही से अवश्य मिलता है। 

सही दिशा में कार्य करते रहे। संय्यम रखे स्वयं पर पूर्ण विश्वास रखे। 

निरंतर प्रयास और मेहनत के साथ विश्वास कभी भी ब्यर्थ नहीं जाता है।

समय के थपेड़े से कभी घबराना नहीं चाहिए। 

जीवन में उतार चढ़ाओ आते ही रहते है।

समय की अवस्था को समझते हुए परिबर्तन जरूरी हो जाता है। 

 

अपनी कल्पना का इस्तेमाल करते समय सय्यम रखे 

कल्पना का इस्तेमाल करते समय सय्यम जरूर बरतना चाहिये। जिस विषय पर कार्य कर रहे है। मेहनत और समय अपने कार्य पर ही देना चाहिये। अपने कार्य के सफलता के लिए चिंतन जरूर करना चाहिये। जब तक चिंतन सकारात्मक नहीं होगा। मन एक जगह टिकेगा ही नहीं। मन को एक जगह टिकने के लिए अपने कार्य के सफलता के लिए कल्पना जरूर करना चाहिये। अपने कल्पना का इस्तेमाल इस तरह से कर सकते है। सफलता जरूर मिलगी।  

कल्पना का इस्तेमाल

अन्तः अनुशासन अपने मन के अंदर होने वाले क्रिया कलाप है।

 अन्तः अनुशासनात्मक का अर्थ

अन्तः मन से बाहरी मन को उद्घोसित करता है।

अंतर मन बाहरी मन को प्रभावित करने के लिए क्रिया कलाप को प्रेरित करता है।

सहज जीवन जीने के लिए बाहर से अनुशासन होने के साथ अंतर मन मे भी अनुशासन होना बहूत जरूरी है।

बाहरी मन का क्रिया कलाप अन्तर्मन से ही प्रभावित होकर बढ़ता है।

जब तक अंतर मन अंदर से साफ सुथरा नहीं रहेगा तब तक बाहरी मन को शांति और एकाग्रता नहीं मिलेगा।

अच्छे चीज को ग्रहण करने के लिए मन का किताब साफ सुथरा होना चाहिए।

एक ऊर्जा का प्रभाव दूसरे ऊर्जा पर पड़ता है।

ज्ञान ऊर्जा के माध्यम से अंतर मन मे जाता है।

ऊर्जा को निरी आँख से नहीं देख सकते है पर मन पर होने वाला प्रभाव समझ मे आने लगता है।

 

जीवन को संतुलित और अनुशासित रखने के लिए बाहरी मन के साथ अन्तःकरण को भी साफ रखना चाहिए।

   अन्तः अनुशासनात्मक का अर्थ अंतर मन बाहरी मन को प्रभावित करने के लिए क्रिया कलाप को प्रेरित करता है 

अंतर मन मे वही चिजे रहना चाहिए जो जीवन के लिए जरूरी है। व्यर्थ और नकारात्मक क्रिया कलाप बाहरी मन के साथ अन्तर्मन को भी गंदा करता है जो जीवन के अनुशासन के विपरीत होता है। इसका प्रभाव जल्दी और अनिस्तकारी होता है। मन बहूत तेजी से नकारात्मक चिजे सोचने लग जाता है। सही दिशा मे चलता हुआ कार्य भी बिगड़ने लगता है। इन सभी का कारण अंतर मन के गंदा होने से होता है।

जीवन का संतुलन बाहरी मन को नियंत्रित करने के लिए अंतरमन पर अनुशासन करने से होता है।

अन्तः अनुशासनात्मक का अर्थ अंतरमन मे हो रहे हर प्रकार के विचार को समझ कर उचित और अनुचित का निर्णय लेकर अपने मन को नियंत्रण मे रख सकते है। एक बार अंतर मन मे नियंत्रण प्राप्त हो जाने पर मन को सहज भाव मिलता है जिससे प्रसन्नता बना रहता है। बाहरी जीवन को नियंत्रित करने के लिए अन्तः अनुशासन होना जरूरी है। यही अन्तः अनुशासनात्मक है।

अनुशासनात्मक ज्ञान की प्रकृति और भूमिका जो स्वयं को अपने नियम के तहत चलाना होता है जो मनुष्य अपने जीवन में कुछ नियम का पालन करता है

  

अनुशासनात्मक ज्ञान की प्रकृति और भूमिका मे कार्यक्षेत्र में मानव का विकाश 

अनुशासनात्मक ज्ञान की प्रकृति और भूमिका मे ज्ञान का मुख्य पहलू है। 

स्वयं को अपने नियम के तहत चलाना होता है।

जो मनुष्य अपने जीवन में कुछ नियम का पालन करता है।

जिसके अनुसार अपना दिनचर्या निर्धारित करता है।

उसको अनुशासनात्मक ज्ञान कहते है।

स्वयं के ऊपर अनुशासन कर के सुबह जल्दी उठता हैजो जरूरी कार्य हैउसको पूरा कर के अपने काम धाम में लग जाता है।

जो भी कार्य करता है स्वयं के बनाये हुए नियम से ही करता है।

भले वो नियन दूसरो को अच्छा लगे या नहीं लगे पर अपने नियम पर चलना ही ज्ञान है।

अनुशासनात्मक ज्ञान के तहत स्वयं का नियम सकारात्मक होना चाहिए।

तभी अनुशासन बरक़रार रहता है।

 

नियम सकारात्मक होगा तो सब अच्छा और समय पर होगा।

सुबह जल्दी उतना। स्नान आदि करके दिनचर्या करना।

नास्ता समय पर करना।

अपने काम पर समय पर जाना।

दोपहर का भोजन समय पर खाना।

अपने काम काज को नियम के तहत कायदे से करना।

लोगो से सकारात्मक हो कर मिलना।

अच्छा व्यावहार करना।

माता पिता की सेवा करना।

बच्चो के पढाई लिखाई का ख्याल रखना।

घर में सबके आदर करना।

सभी से प्यार से बात करना।

बड़े बुजुर्गो को आदर भाव देना। मन सम्मान देना।

मेहनतकश बने रहना।

रात का भोजन समय से खाना।

समय से रात को सोना।

ताकि दुसरे दिन फिर नए दिन की सुरुआत करना होता है।

अनुशासनात्मक ज्ञान के तहत ऐसा दिनचर्या रख सकते है।

 

अनुशासनात्मक ज्ञान का अर्थ में प्रकृति के नियम बहूत अटल होते जाते है

जिसको कोई परिवर्तन नहीं कर सकता है।

समय समय पर प्रकृति में परिवर्तन स्वयं होता है।

पर जल्दी प्रकृति में परिवर्तन नहीं होता है।

कुछ परिवर्तन होता है।

जैसे शर्दी के बाद गर्मी।

गर्मी के बाद बरसात।

फिर बरसात के बाद फिर शर्दी और दिन-रात ये मुख्या प्रकृति के परिवर्तन है।

पर ये भी प्रकृति के नियम ही है।

जो सबको संतुलित कर के रखता है।

वैसे ही मनुष्य के नियम मनुष्य को संतुलित और संघठित रखता है।

संगठन और संतुलन में किसी  परिवर्तन की आवश्यकता नहीं होता है। मनुष्य के अन्दर सकारात्मक ज्ञान होगा तो ये स्वयं ही चरितार्थ होगा। चुकी मनुष्य को ज्ञान ही नियम बनाने के लिए प्रेरित करता है। जब प्रकृति के नियम संतुलित है।मनुष्य के भी नियन संतुलित हो कर संघठित होने चाहिए। तभी मनुष्य का जीवन चलेगा। मनुष्य के जीवन के  बहूत सरे आयाम होते है। समस्त आयाम को संतुलित होकर संघठित होना ही एक सफल ब्यक्ति की पहचान है।

 

कार्यक्षेत्र में अनुशासन बहूत जरूरी आयाम रखता है

अपने जीवन में अनुशासित होने के साथ साथ प्रकृति के नियम के अनुसार आगे बढ़ना। जिसके जरिये ब्यक्ति उपार्जन करता है। कमाता खाता है। जिसके जरिये अपने परिवार का भरण पोसन करता है। कार्यक्षेत्र में कामगार और कारीगर को काम धाम देता है। जीवन में अनुशासन के साथ साथ कार्यक्षेत्र में भी अनुशासन होना बहूत  अनिवार्य है। जब तक कार्यक्षेत्र में अनुशासन नहीं होगा। तब तक कार्यक्षेत्र में सफलता नहीं मिलेगा।

अनुशासित ब्यक्ति का व्यावहार संतुलितव्यवस्थित और संघठित होता है। जिससे कार्यक्षेत्र में संपर्क ज्यादा बनता है। बात विचार संतुलित होने से संपर्क करने वाले को अच्छा लगता है। जिससे संपर्क में आने वाला ब्यक्ति आकर्षित होता है। प्रतिष्ठान में अछे लोग जुड़ते है। जिससे कार्यक्षेत्र का विकाश और उन्नति होता है। कारीगर और कामगार के बिच संतुलन बना रहता है। सबके हित का ख्याल रखा जाता है। जिससे कारीगर और कामगार अछे से अपना काम मन लगाकर करते है। अनुशासनात्मक ज्ञान कार्यक्षेत्र में इसलिए जरूरी है। तब जा कर अनुशासित ब्यक्ति सफल और विकशित होता है।

 

अनुशासनात्मक ज्ञान की प्रकृति से जीवन प्रभावित होता है 

अनुशासनात्मक किसी बस्तु को बिलकुल उसी रूप में पहचानना ही ज्ञान है वह किस रूप में है? कैसा दिख रहा है? उसके गुन क्या है? ये अनुशासनात्मक ज्ञान के पहलू है। इसी प्रकार जीवन को भी अपने उसी रूप में पहचानना चाहिए। हम अपने जीवन में क्या कर रहे है? क्या सोच रहे है? अपना जीवन कैसा है? क्या जीवन कल्पना के अनुरूप चल रहा है या किसी और दिशा में आगे बढ़ रहा है? उस और ध्यान दे कर जीवन अपने सही मार्ग में अनुशासन के अनुरूप ढाल कर आगे बढ़ना ही वास्तविक जीवन है।   

 

स्कूली विषय में अनुशासनात्मक ज्ञान की प्रकृति और भूमिका हिंदी भाषा में

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व, अनुशासनात्मक ज्ञान की प्रकृति और भूमिका के द्वारा विद्यार्थी के अन्दर ज्ञान का विकाश स्कूल के विषय बच्चो के ज्ञान के विकाश के लिए होता है। जिससे बुद्धि सक्रीय हो और एकाग्रता से किसी कार्य के करने के लिए मन लगे। विषय के ज्ञान में जीवन के उपलब्धि के रहस्य छुपे रहते है।जिसे पढ़कर और शिक्षक से समझकर जीवन का गायन भी बढ़ता है। 

हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा के विषय में भाषा के सिखने के साथ साथ जीवन के उतार-चढ़ाव, सुख-दुःख, उन्नति-अवनिति का ज्ञान कहानी के माध्यम से सिखाया जाता है। किसी भी प्रकार के माहौल में जीवन यापन कैसे होता है? सभी शब्द भेद भाषा के किताब के माध्यम से बच्चे को बचपन में सिखाया जाता है। जिससे आगे के जीवन में आने वाले परेशानी दुःख तकलीफ में कैसे जीना होता है इन सभी बात का ज्ञान भाषा के किताब से ही शिक्षक के द्वारा कराया जाता है 

 

वास्तविक जीवन के ज्ञान में जीवन के भूमिका का बहूत बड़ा योगदान है

बचपन से बच्चो में अनुशासन के प्रति सजगता का अभ्यास माता पिता बड़े बुजुर्ग और अध्यापक के द्वारा कराया जाता है। जिसे बच्चे का मन कही और किसी अनुचित विषय में न लग जाये। इन सभी बातो को उजागर करने के लिए। बच्चे के भाषा के किताब का चयन कर के, शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चो के उम्र और कक्षा के अनुसार डिजाईन और प्रकाशित किया जाता है। कौन से उम्र में कौन सा ज्ञान आवश्यक है ये ये विशेषग्य के द्वारा ही चयनित किया जाता जिसे बच्चे का मन भाषा के किताब में लगा रहे है। 

छोटे बच्चो को कार्टून के माध्यम से सही और गलत का पाठ भाषा के किताब में छपे रहते है जिसे पढने, लिखने और याद करने से सही गलत के ज्ञान का विकाश होता है। बच्चो के उम्र बढ़ने के साथ साथ कक्षा में भी उन्नति होती है। इसके अनुसार आगे के भाषा के किताब में ज्ञान का आयाम और समझदारी का दायरा बढाकर बच्चो में जीवन के प्रतेक पहलू को उजागर कर के शिक्षा में दायरा बढाकर बच्चो को ज्ञान कराया जाता है।  

 

जीवन के ज्ञान के आयाम में प्रकृति और जीवन के भूमिका का अध्ययन

बच्चो के उच्च कक्षा में जाने के साथ साथ उम्र के बढ़ते आयाम में शिक्षा में जरूरी के अनुसार विषय का चयन में गणित जिसे जोड़ने, घटाने, गुना और भाग करने के विभिन्न तरीके का विकाश कराया जाता है। जिससे बच्चे हिसाब किताब के मामले में भी होशियार और बुद्धिजीवी बने अंक गणित और रेखा गणित से विषय वास्तु के मापने समझने बनाने का अभ्यास कराया जाता है। जिससे बच्चे अपने मापन पद्धति में किसी भी प्रकार के खरीद फरोक्त में कमी महाश्सुश नहीं करे और हिसाब किताब सही से समझ सके। 

ऐसे ही विज्ञान और उसके तीन भाग जिव विज्ञानं, प्राणी विज्ञानं, भौतिकी विज्ञानं और रसायन विज्ञानं के जरिये विषय वस्तु के समझ और ज्ञान कराया जाता है। विषय वस्तु का ज्ञान से ही बच्चो में समझ का आयाम बढ़ता है। गुणधर्म प्रकृति स्वभाव, जीवित और निर्जीव प्रकृति का अध्यन भी इसी विषय इ होता है।प्राणी का ज्ञान से समझ में आता है। कौन से प्राणी खतरनाक और कौन से प्राणी फायदेमंद है? उसके स्वभाव और प्रकृति समझाया जाता है। ऐसे ही समाज में क्या हो रहा है? पौराणिक और वर्तमान में क्या अंतर है? विशिस्थ लोगोग ने क्या किये है? भोगोलिक प्रकृति क्या है? ये समझ शास्त्र में समझाया जाता है।   

  अनुशासनात्मक ज्ञान की प्रकृति 

अनजान बृक्ष भी यही पर सीता रपटन, मंडला, मध्य प्रदेश में है. जिस पेड़ के निचे वाल्मीकि जी तपस्या किये थे और रामायण की रचना भी इसी पेड़ के निचे वाल्मीकि जी किये थे

  

सीता रपटन मध्य प्रदेश के मंडला जिला में स्थित है.

पौराणिक काल में सीता रपटन का नाम नाम रामगढ था. 

जो १९५१ में नाम बदल कर डिण्डोरी कर दिया गया.

बाद में इसका नाम फिर से बदल कर १९८८ में मंडला कर दिया गया.

अब यह जिला माडला के नाम से ही प्रसिद्ध है. सीता रपटन मंडला जिले में ही पड़ता है.

वाल्मीकि ऋषि का आश्रम भी इसी जगह सीता रपटन में है. 

जहा भगवन राम की पत्नी सीता को महल से निष्कासित कर दिया गया. 

सीता जी वनवास के दौरान वाल्मीकि ऋषि के आश्रम में रही थी.

वनवास मे  सीता जी ने दो पुत्र लव और कुस को यही जन्म दिया था.

 

अनजान बृक्ष भी यही पर मंडला, मध्य प्रदेश में है. 

जिस पेड़ के निचे वाल्मीकि जी तपस्या किये थे.

रामायण की रचना भी इसी पेड़ के निचे वाल्मीकि जी किये थे.

इस पेड़ के बारे में आज तक कोई भी वनस्पति वैज्ञानिक कुछ भी पता नहीं लगा सके है। 

अनजान कौन से प्रजाति का  पेड़ है ये कोई नहीं जनता है?

यहाँ पर ऐसे दो पेड़ है जो आमने सामने है. एक पेड़ के निचे सीता जी की कुटिया बना हुआ है.

जो छोटा गुफा जैसा है. दुसरे पेड़ सामने है. इसमे ३ बार पतझड़ आता है.

नया पत्ता कब आ जाता है पता नहीं चलता है.

झड़ने वाले पत्ते कहाँ उड़ जाते है ये बी पता नहीं है. पत्ते झाड़ते हुए आज तक किसी ने नहीं देखा है.   

एक पहाड़ है जो बेहद ऊपर से निचे फिसलने वाला है.

जैसा बच्चे के लिए उद्यान में खेलने के लिए बना होता है, जिसपर बच्चे चढ़कर बाद में फिसलकर निचे आते है.

जो काले पत्थर का है. थोड़ी खुरदुरी पर कोई भी इसपर फिसल कर निचे आ सकता है.

बच्चे और बड़े बड़े मौज से इस प्राकृतिक रपटन पर ऊपर से फिसलकर निचे आते है.

पौराणिक समय में एक बार सीता जी पानी भरने के दौरान इसी जगह से मटका लेकर पीछे फिसल गई थी जिससे इसका नाम सीता रपटन पड़ा है.    

वाल्मीकि ऋषि का आश्रम मध्य प्रदेश मांडला मे सीता रपटन 

अनजान बाबा के वृक्ष पर रविवार और मंगलवार को रात को १२ बजे से भीड़ लगने सुरू हो जाते है जो सुबह तक लोग बृक्ष के पत्ते के दूध लेने के लिए आते है

 अनजान बाबा और अनजान बाबा वृक्ष का रहस्य

रहस्यमय अनजान बाबा के वृक्ष के पत्ते से दूध से सभी प्रकार के चार्म रोग, कुष्ट रोग और सफ़ेद दाग आदि एक सप्ताह में ठीक हो जाते है.

अनजान बाबा का वृक्ष कानपुर के दौलतपुर और गोपाल पुर के बच स्तिथ अनजान बाबा का पेड़ आज कल बेहद चर्चा में है.

कुछ समय पहले राउतपुर के रहने वाली दो विकलांग लड़की में से एक ने कुछ सपना देखा.

तब उन्होंने अपने पिता जी को बुलाकर रात में ही पेड़ के पास आये.

पत्ते के दूध का उपयोग किया जिससे एक सप्ताह में उनका विकलांगता दूर हो गया.

तब उस परिवार ने आकर वहा पूजा अर्चन किये और झंडा लगा दिए.

 

अभी तक इस बात का पता नहीं चला है की ये अंजान वृक्ष कौन सा है.

काफी जाच पड़ताल के बाद भी अभी तक वृक्ष का रहस्य बरक़रार है.

दिन में वृक्ष के पत्ते से कम दूध निकलते है और रात में ज्यादा दूध निकलते है.

अनजान बाबा के वृक्ष पर रविवार और मंगलवार को रात को १२ बजे से भीड़ लगने सुरू हो जाते है.

जो सुबह तक लोग वृक्ष के पत्ते के दूध लेने के लिए आते है.

दूध से सभी प्रकार के चार्म रोग, कुष्ट रोग और सफ़ेद दाग आदि एक सप्ताह में ठीक हो जाते है.

 

अनजान बाबा का रहस्य ये है की बहूत दिन पहले कोई बाबा इस बृक्ष के पास आये थे.

काफी दिन तक इस बृक्ष के निचे रहे और बाद में वह से गायब हो गए.

फिर दोबारा किसी को नहीं मिले. अनजान बाबा बारे में कोई कुछ नहीं जनता है.

 

ये बात कहाँ तक सत्य है कह नहीं सकते है लोगो से सुना गया है अन्धविश्वास भी हो सकता है.

ये घटना सत्य है पर पर पत्ते के उपचार से ये सब हो रहा है इसकी पुस्ति किसी ने नहीं है।

विश्वास से सब कुछ होता है परिवर्तन भी आता है पर इसकी आधिकारिक पुस्ति नहीं हुई है।

पत्ते के दूध से ये सब हुआ है इसे कोई प्रमाणित नहीं किया है।

अंधविसवास के होड मे हो सकता है पर वास्तविकता मे ऐसा कुछ नहीं है।

अध्ययन के परिणामस्वरूप विद्यार्थी में किस प्रकार का ज्ञान बढ़ रहा है? किस क्षमता का विकाश हो रहा है? विषय को याद रखने की क्षमता कितना है?

 छात्रों की क्षमता को मापने के लिए ज्ञान और प्रदर्शन महत्वपूर्ण हैं

 

स्कूली शिक्षा छात्रो के अध्ययन से निर्मित ज्ञान के क्षमता को प्रदर्शन के माध्यम से मापना महत्वपूर्ण है.

छात्र विद्यालय में पढ़ते है. समझ और ज्ञान से अध्ययन बढ़ता है.

अध्ययन के परिणामस्वरूप विद्यार्थी में किस प्रकार का ज्ञान बढ़ रहा है?

किस क्षमता का विकाश हो रहा है?

विषय को याद रखने की क्षमता कितना है?

पाठ्य पुस्तक के अन्धरुनी शब्द कहाँ तक याद रहता है?

लेखन में साफ सफाई और सुन्दर लिखावट में कितना विकाश हो रहा है?

इन सभी कारणों का अध्ययन करने के लिए और स्कूली शिक्षा में विकाश करने के लिए स्कूल समय समय पर टेस्ट परीक्षा लेते रहते है.

विद्यार्थी लम्बे समय तक पुस्तक के ज्ञान को कहाँ तक याद रखता है?

इसके लिए वार्षिक और अर्धवार्षिक परीक्षा साल में ६ महीने पर होता है.

इसमे उन्नति होने पर ही आगे के कक्षा में पारित किया जाता है.

जिससे विद्यार्थी के आगे के शिक्षा का विकाश कराया जाता है. 

 

स्कूली शिक्षा न सिर्फ पाठ्य पुस्तक के ज्ञान को बढ़ता है जब की जीवन के विकाश में भी शिक्षा का ज्ञान काम में आता है.

शिक्षा हर तरह से जीवन के वास्तविक ज्ञान को विकशित करने के लिए ही होता है. विषय वस्तु के समझ और उसके गुणधर्म से वस्तु के प्रति ज्ञान जागरूक होता है. जीवन में विकाश में विषय वस्तु बहूत महत्पूर्ण है. शिक्षा में कमी है तो विषय और वस्तु के समझ में अंतर बहूत होता है. स्कूली शिक्षा का आयाम ज्ञानी और विद्वान के जरिये बढाया जाता है. जिनको मनुष्य जीवन के बारे में सही और गलत क्या है? क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? ये सभी ज्ञान और समझ पाठ्य पुस्तक में दर्ज किया जाता है, जिसे समय समय पर अध्याय के माध्यम से विद्यार्थी को समझाया जाता है.

 

स्कूली शिक्षा मे समय समय पर होने वाले परीक्षा के माध्यम.

विद्यार्थी अपने प्रश्न पत्र का जवाब अपने उत्तर पुस्तक में कैसे प्रदर्शित करते है? विषय के ज्ञान से वो क्या समझे है? कैसे लिखते है? लिखाई में खुबशुरती कैसा है? शिक्षा के मापदंड को ध्यान में रखकर अध्यापक के द्वारा उचित और सही अंक देकर सभी विषय का तुलनात्मक अध्ययन से विद्यार्थी के क्षमता को विद्यार्थी के प्रदर्शन के माध्यम से परखा जाता है. विद्यार्थी के शिक्षा के ज्ञान का प्रदर्शन इसलिए अत्यंत महत्वपूर्ण है विद्यार्थी के ज्ञान और उसके परिणाम का भी अध्यन प्रदर्शन से होता है.

  स्कूली शिक्षा 

अच्छी बारिस किसानो ने जब खेत की तयारी भी नहीं किये थे धान के बिज लगाने के तब मई महीने के अच्छी बारिस हो गई

 जलवायु परिवर्तन सुख कम दुःख ज्यादा

 

किसानो के लिए कई साल से जलवायु परिवर्तन देखा जा रहा है 

जलवायु परिवर्तन खास कर बारिस का मौसम उतना फायदेमंद नही हो कर नुकसान ही दे रहा है. भारत में मुख तौर पर दो साल ये देखा जा रहा है की अच्छी बारिस के होने बाबजूद भी धन के फसल या तो बरबाद हो रहा है या फसल हो ही नहीं पाता है.

 

समय से पहले अच्छी बारिस

किसानो ने जब खेत की तयारी भी नहीं किये थे धान के बिज लगाने के तब मई महीने के अच्छी बारिस हो गई. जिससे भुरभुरी मिट्टी कठोर हो गए और जिसमे बारम्बार मशीन से खेत जोतवाने पड़े. समय से पहले होने वाले बारिस ने मिटटी को जमा दिया जिसे किसानो को मशीन चलवाकर खेत की जोताई करना पड़ा.

 

इस साल तो हद ही हो गया

बिहार में खास कर इस साल जिस समय धान के बोआई होते है. उस समय उतना अच्छा से पानी बरसने से धान के बिज ठीक से तयार नहीं हुए. धान के बिज बोने के साथ पानी बरसने से बहूत सरे बिज पीले पड़कर ख़राब हो गए. जिनको यूरिया के जरिये कुछ हद तक सुधर हुआ. पर अधिकांश धान के बिज ख़राब ही हो गए जो पूरी तरह से पानी में डूब गए थे. कुछ तयार भी हुए तो उसमे किसान को उस बिज को शक्त जमीं से ठीक से निकालाना पड़ा जिसमे कई धान के बिज ख़राब हो गए.

 

महँगी लागत उपज कम

जैसे तैसे आंशिक बिज से किसानो ने धान के खेती किये. अच्छी बारिस होने बाद ही धान के बिज को खेत में गहरे पानी में लगाया जाता है. धान के बिज के रोपाई के दौरान बारिस का पानी अच्छा मिला जिससे खेतो में धान के बिज लगाये गए.

 

अच्छी बारिस पड़ी मुसीबत, ऊपर से नदी के बाढ़

आंशिक धान के बीजो को खेत में लगाये जाने के बाद भी बारिस नहीं रुकी और उनमे से निचले इलाके के खेतो में पानी भर जाने से धान के बिज ही डूब गए. सिर्फ उथले जगह पर कुछ धान की खेती लग पाया. आने वाले बढ़ के पानी ने उन सभी को ही डुबो दिया. कुछ सौभाग्यशाली खेत थे जहा बढ़ के पानी नहीं जा पाया सो वो सब बच गए. उनमे लगातार बारिस के पानी से खेती भी अच्छी हुई.

 

अंत में जो बचा था वो भी गया

धान के फसल के पकने के बाद उसको कटा गया. जिनके फसल बचे थे उन किसान ने अपना फसल को काटा. धान के फसल को खेत में सूखने के लिए कुछ दिन तक छोड़ा जाता है. इस दौरान ३ दिन लगातार बारिस हो गई. जिससे सभी खेत के उपजे धान खेत में उग गए. रही सही पूरी फसल इस तरह से बर्बाद हो गए. कहा जाता है की जितने बिज उगाये गए थे उसमे से सिर्फ १५ या २० प्रतिशत की धान के फसल हुए और बाकि फसल बारिस और बढ़ से बर्बाद हो गए. 

   अच्छी बारिस 

अंजान ब्यक्ति के ज्ञान को कैसे समझे? हाज़िर जवाब बात चित के ज्ञान में क्या है? मनुष्य के ज्ञान को कैसे समझे?

  

मनुष्य के ज्ञान को कैसे समझे?

मनुष्य के ज्ञान में अक्सर कहा जाता है कि इंसान को नहीं उनके ज्ञान को समझना चाहिए।

हम तो कहते है की ज्ञान के माध्यम से इंसान को समझना चाहिए।

उसके मन में क्या है?  क्या ख़ासियत है की वो सब मे महान है?

उसके अंदर क्या अहमियत है? वो सबका प्यारा क्यों है?

क्यों उसके तरफ हर कोई आकर्षित होता रहता है?  उसका स्वछन्द सोच विचार ही है।

सबको अपने तरफ आकर्षित करता है।  ये मायने नहीं रखता है की वो अमीर है या गरीब है।

ये भी मायने नहीं रखता है। वो छोटा है या बड़ा है।  यहाँ तक की हम कह रहे है।

ये भी मायने नहीं रखता है की वो अपना है या पड़ाया है।

मायने तो यही रखता है की वो क्या बात रहा है। हम क्या उनसे ज्ञान का अनुशरण कर रहे है।

यदि उनकी बाते हमारी मन को छु जाती है। हमारे मन को अच्छी लगती है।

जिससे हमें खुशी महशुस होती है। वास्तव में वो ज्ञानी है।  जो सबको आकर्षित किये हुए है।

इसलिए वे महान है।  कभी भी हमें ऐसे व्यक्ति की उसके शारीरिक दशा से नहीं आंका जाना चाहिए।

ऐसे ब्यक्ति को ज्ञान से आका जाना चाहिए।  जो वास्तव में वो सबको ज्ञान के माध्यम से समझना चाह रहा है।

क्यों की वो हमें सिर्फ और सिर्फ ज्ञान हि देते है। हमें उनका अनुसरण भी करना चाहिए।

कही न कही किसी न किसी रास्ते पर अक्सर मिलते है।

हम अज्ञानवश उनको समझ नहीं पाते है।  बाद में पछताना होता है।

अंजान ब्यक्ति के ज्ञान को कैसे समझे?

अंजान ब्यक्ति के ज्ञान में कभी भी किसी अनजान व्यक्ति या कोई चाहे कही भी मिले।

उनको तुरंत जवाब नही दीजिये। जब तक की वो पूरी तरीके से अपने बारे में न बता दे।

उनकी मंसा क्या है। आपसे मिलाने के कुछ देर बाद बात करने के बाद वो हमें समझ आने लग जायेगा।

इससे फायदा ये होगा की वो कोई ज्ञानी है या कोई धूर्त है।

कही वो हमें अपने जाल में तो नहीं फ़सा रहा है।  इससे एक और फायदा होगा।

अपने बारे में उनको पता नहीं लगेगा। और उनकी बातो को हम समझने लगेंगे।

वो वास्तव में क्या है।  यदि कोई शंका हो तो उनसे किनारा कर लीजिये।

यदि उनकी कोई अच्छी बात अच्छी लगे तो और सुनिए।  कोई भी इंसान अपने से मिलेगा।

यदि वो लालच भरी बाते कर रहा है। तो उनसे किनारा करे।

अपने रास्ते पर चलते रहिये। कई बार ऐसा होता है। लोग उनके जाल में फस कर अपना बहुत कुछ गवा लेते है।

हाज़िर जवाब बात चित के ज्ञान में क्या है?

हाज़िर जवाब बात चित के ज्ञान में वही तक सही जहाँ हम अच्छी तरह से एक दूसरे को जानते है।  जिनके बारे में हमें पूरा पता होता है।  और हम एक दूसरे के मनोरंजन के लिए ही हाज़िर जवाब का इस्तेमाल करते है। जरूरी सोच समझ के लिए हमें भी बहुत समझना होता है। क्या सही है। क्या गलत है। ये हम सभी जानते है।

   मनुष्य के ज्ञान 

Attitude of life is very important to be positive, in fact there is a place for one's own desire in positive thinking, if one thinks something for himself, then greed also comes in the spirit of thinking or imagination

  

The things I hate about you

Attitude to life meaning when you look in your mind a lot starts to make sense. Most of the time, negative feelings of time are seen in the mind. Few things are good. Things that are positive. He wants to remember them again and again. The things that do not please the mind. Sometimes it becomes very difficult to shrug off those things. Then the anger comes in the same way. When some old thing shakes the mind. Then only negative things start rising in the mind. Such is the nature of the mind.

 

Often there is a work place for positive things in the dimension of life 

Often there is less room for positive things in the dimension of life. Attitude to life meaning reason behind this is that the feeling of the people who mix more is associated with some desire or the other. Most of the people's desires are negative. Which affects the mind of both. Due to which there is an effect of negative desire on the mind of both the speaker and the talker. Therefore, during the imagination or for a particular task, one thinks something. So the feeling attached to it is realized. When such negative things are raised in the mind. So there is a lot of anger too. Together it affects your thinking and imagination.

 

The attitude of life is very important to be positive

It is very important to have a positive attitude in life. In fact, positive thinking has no place for self-will. If you think for yourself. Greed also comes in the spirit of thinking or in the imagination. Which is a low trend. Due to which thinking or imagining something of one's own will is not entirely meaningful. Therefore want to achieve something in thinking or imagination. So what are you thinking about in the imagination? The inclination of the mind should be on that subject matter. So that there will be complete success in the work of that subject matter. When that task is successful. Then the result of that work is beneficial. That is the real success. Therefore, one should never allow one's desire to be exposed in thinking and imagination.

 attitude to life meaning 

Android TV Box is an electrical device which connect to the TV and watch the channels from cable net according to you choice

  

You can also watch programs online from YouTube and other social networks using mi box internet.

Android box, mxq pro 4k 

Modern technology of the time has increased the means of entertainment of the people with new inventions.

Nvidia shield tv is one of these inventions.

The Android Box that made modern entertainment easy and affordable.

Only internet charges are available through mi box 4k, rest of the channels are available for free.

Stay tuned mi box s There is much to see in modern times.

Anyone who wants to watch xiaomi mi box s can enjoy the entertainment by connecting android tv box. 

Android TV Box latest Generation 2021, Android 10.0 TV Box, 4GB, RAM 64GB, ROM TV, Box, Android, RK3318 Quad Core, 64bit Support, 2.4G 5GHz, WiFi, 4K, Ultra HD, 3D, H.265, Smart TV Box 
 


Analytical mind your mind should be positive many words in your mind some positive words some negative words

  

Analytical in Mind Have Process of Thinks What is Thinking Human Brain Thinking Process Mind Thinking Meaning Mind Thinking Meaning What is The Mind Thinks Of Mind

Analytical mind Your mind should be positive. There are many words in your mind some positive words some negative words. There are some inappropriate words. Who keeps his mind running in vain. The mind influences its mind accordingly.

 

There should be concentration in the mind 

So that it can be understood that what should happen. Which way should the mind go? The mind controls its thinking. According to the emotion of the mind, it affects the analysis of the mind. The mind is a field of energy for itself. Every type of mind emotion is analysed in the mind. The mind controls the mind by analysing according to the mood of the mind. It affects his mind. The flight of the mind is very fast. Every word that arises in the mind is stored in the mind. There is a feeling of the mind. Similarly, by analysing the mind, it uncovers the word.

 

Sometimes an old memory comes to mind 

So the words related to it start analysing in their mind. Sometimes it happens that some time ago things are forgotten. Even when you remember, you can't remember. Even after doing the training, the mind does not remember anything during the analysis. The signal to the brain is received from the mind. It is on the basis of the mind that the word emerges after analysing the mind.

 

Whatever goes on in the mind 

The mind analyses it. The mind is the medium for the operation of the mind. In the activities we do. The word that takes hold. That's the word the mind analyses. We do not remember the rest of the thought. The brain stores every word of the activity. Whatever comes to mind. The mind analyses the same emotion and transmits it to the mind. That is the effect on our mind. The result is the direction in which the mind moves. Moving the mind gives results to the mind in that direction only.

 

How does the mind work?

Movement of the mind means an event. Which happens. When we are active. So everything is under control. When we are not active. Then the mind becomes uncontrollable and keeps on doing something or the other. Man himself has never been able to understand the movement of the mind. The movement of the mind is such a phenomenon. Which keeps on happening by itself. The more you want to control it, the faster it runs from the flow. From where are the thoughts raised while raising the mind? What will happen next? Nothing can be said. The mind goes on with a constant flow. There is only one way. To stop the flow of mind. Bust the mind in some work or any such activity. Who feels good to himself. Be proficient in that action yourself. Then the mind on that side when the mind likes to stay busy.

 

What does mind thinking mean?

The mind divides the question or emotion of the mind into two parts. One part is positive the other part is negative. Mindful thinking means that raising the bead provides energy to the thoughts. The person in whom it is happening. That person gets answers to his question. Along with it comes to know about its effect. Whatever pleases the mind. Is positive. And the one who feels bad. Is negative. The thinker has to decide for himself. Which way does he have to walk? Often people keep walking by being compelled by the mind. While the mind is always alert about its consequences. The compulsive people do not listen to the mind. Mindful thinking is capable of making accurate decisions. The flow of the mind can fragment the mind's thinking. The right decision is of the mind.

 

Type of mind

In the type of mind, the outer mind wanders in the world. The inner mind is within one's own mind. One who collects the activities of the external mind and activates it. The inner mind is more active than the outer mind. The subconscious mind is active in giving orders to the conscience. You can change yourself through the subconscious mind. There is an unconscious mind. Which just keeps on going. When we are not active. The unconscious mind is the hallmark of your not being active. Too much movement of the unconscious mind creates disorder in its own mind.

 

Human brain thinking process

When a question has arisen in your mind. So its waves go to the mind. The mind analyses it and gives waves to the mind. Which gives the result of the question that arises in the mind. Together with the influence of the mind, in which direction we will go, then what result will we get. You have to decide yourself. Which way do we have to go? All questioning of the thinking process in the human brain is a result.

 

What is analytical mind ?

Mind is an event. We will continue to win. The mind will remain active. Our not being active is a wandering of the mind. We have to avoid the wandering of the mind. We have to be active always.

 

What are you thinking in analytical mind

The mind is never empty. Something right or wrong always goes on. In the process of thinking about a subject matter, when we emphasize on the appropriate subject work. Then the process goes on. It is the process of thinking of the mind. The brain works when it is active.

 

Mind vs. brain

Mind vs mind is a very good word. When activation is affected. Then the mind starts to focus on the most important subject. And supports the mind. The questions that arise from the depths of the mind. He is very active. Then both the parts of the brain work in the same way. There is no room for negative emotion. The cycle of questions arising out of questions runs in the mind. When there is mind versus mind, then every question gets the right path. Such persons are learned and knowledgeable. There are high thinking people of the mind. Those who are negative thinking people. He is insane.

 

  Analytical mind

An intelligent person should have the ability to control his senses.

  

The development of the intellect is accompanied by the increase of knowledge.

One should assimilate the positive aspect in the dimension of knowledge and keep one's intellect and discretion away from the negative aspect. This increases the dimension of knowledge. Along with establishing positive knowledge in life, it is also important to be aware of negativity. If negative knowledge is removed from life then nothing will be left in life. Until and unless there is realization of the negative knowledge, then one cannot understand the knowledge from it. Intelligent person life is both positive and negative, this is how life goes on.

If you are intelligent then both the qualities will definitely be there in life. Avoiding negative nature should be the religion of the wise. For this it is necessary to have control over your actions. The main senses are nose, eyes, mouth and ears, although there are 10 senses in the human body, there are total 10 senses in the human body including 2 eyes, 2 ears, both nostrils, mouth, navel, moles and urine holes.

The most important thing is to listen to both right and wrong through the senses, assimilating the right thing and being aware of the wrong thing.

Take deep breaths in a good and positive environment so that the energy field of the body is always awake. Control your breath in a negative environment so that no negative energy enters the body. The main function of the eye is to see both the right and the wrong view, but to protect the mind from the wrong view so that it does not have any effect on the heart. The job of the mouth is to eat food and drink water, one should always take good and nutritious food. Clean water should be drunk. Apart from this, the function of the mouth is to speak, one should always speak only effective sentences.

By speaking condemning and hateful sentences, first of all there is an effect on one's own intellect, conscience and mind. By speaking a wrong thing, first of all, one's own knowledge is violated, for this one should always avoid speaking negative things. It also causes mental neuroticism, which is the main cause of hatred, despair, sadness, anger and sorrow in the mind, which is not proper for human life and mind. This is unfair from the point of view of knowledge. Therefore a wise man should control his senses and keep them under his control. One should always try and be active. The mind should be kept calm, simple and active. In easy feeling, there is no reaction in the mind to the action.

An intelligent person should prove his work according to his time, understanding his ability.

The heron is a very clever bird, never lets the fish repay with its sharp beak. By hitting the right target on his target and defeating the fish, he becomes his victim. Similarly, a wise person should have the ability to complete his every task by using his intelligence properly with his oily mind. By setting your goal, the work should be done with accurate thinking of the mind, so that there is no room for doubt. You should work hard to complete your work and goal.

Intelligent person nothing is achieved without hard work. During the work, being alert and trying to complete it quickly increases the capacity and courage. The accomplishment of the work is achieved by trying to complete your work within the stipulated time. The probability of completing the task and goal increases within the stipulated time. By using cost, price, punishment, distinction for the right work, the knowledge of cleverness increases in intelligence.     

  intelligent person 

Along with making life beautiful in appearance, one should also have the ability to achieve the medium, only then real life looks beautiful from inside and outside.

  

To enhance the beauty of life, along with the subject matter, medium is also needed.

Beauty of life quotes until the right medium is not found in life, the importance of beauty is of no use. Beauty is not just about looks. Appearance of beauty can be dangerous too. Along with being beautiful, the intellect should also be sharp. One must also have strength and force to protect oneself. That is the real beauty of life. One has to struggle to survive in life. Nothing happens by having beauty in appearance, till one is not qualified, it is of no use to adorn. Beauty can be obtained from a good good thing, but one should also have the ability to get that thing, only then life looks beautiful. How do you get two paisa in the house? How hard do you have to work? Then two times the bread is destined, this is the knowledge of real life.

Beauty of life quotes the whole world likes the outer beauty. It should also be understood how beautiful the mind is from inside.

Unless the medium in life is strong, life will not look beautiful from inside. The apprehension and conflict inside the mind is not visible to others because of external beauty. The duality going on inside the mind keeps harming itself. Conscience starts to weaken. No one can understand when pretentious beauty turns into ugliness.

The real beauty of life is not in appearances but in strengthening the medium through

Which one earns in life. With strong morale and self-reliance, self-confidence increases in life, due to which power and energy comes in life. The specialty of self-reliance is that whatever has to be done has to be done on one's own strength. The support should be only of knowledge and wisdom. Whatever you do, do it on your own strength. Being dependent on others is not called self-reliance. Recognize your own potential, try to achieve whatever you can get from it. By taking care of yourself and your family through the medium you receive, both beauty and identity increase in life. No matter how ugly the show may be, but self-reliance never lets the morale down. There is a lot of enthusiasm and fervor in self-reliance. Work done on one's own strength is fruitful which makes life beautiful from inside and outside.

 

 

   beauty of life quotes

Air popped popcorn is called air pop corn because this corn made from corn which explodes when heated becomes many times bigger than its actual size

  

Popcorn microwave

In modern times, the device is a good option for friends and visiting guests to prepare fresh hot breakfast anytime in a few moments. At home, if no one is in the kitchen and a guest has come home, what better way to do it than to go to the kitchen and put some corn, salt, turmeric oil, spices in the microwave and prepare for it in two or three minutes. No need to use gas stove, no utensils, everything is available in popcorn microwave. Just plug it in and enjoy popcorn bursting. If it is ready, then serve it to a friend or guest.

Air popped popcorn

Pop corn is called air pop corn because this corn made from corn, which explodes when heated, becomes many times bigger than its actual size. The one that looks bright from inside after bursting, it turns yellow later due to turmeric spice, but the actual color is white in the inner part. When it explodes, it actually feels as if there is a lot inside it, which comes out at once, as if there is a lot of air pressure in it, which heats up and comes out retail. For this reason it is also called air popped popcorn.

Mixed popcorn

Pampered chef popcorn maker kids sometimes go for a walk or play in the park or garden with their friends, then their moms pack water bottles and some hot popcorn for them to eat. Children are dear to everyone, even close relations with parents, as a way to give something to the babies, a good option can be popcorn, which is a completely natural food item, which does not contain any chemical adulteration of any kind. It is also healthy for the child. Therefore, children can feel free to eat popcorn found by themselves or acquaintances. But one should never take any vastu or food items given by an unknown person.

Act 2 popcorn

Pop secret popcorn kids true to mind, play out. When he reached home. After jumping a lot, then call out to the mother loudly, "mummy", "mummy" to know. There is no one at home. What should a tired child do, he is hungry and mother is also not home. Kid freezes act 2popcorn. Popcorn in gayakitchen: popcorn made by putting corn kernels. In the microwave and eating it broke, it also destroyed the hunger. Benefited from the absence of mother. Especially children like popcorn very much, eating other sweet. Things too much can spoil their teeth. Popcorn is a better option for the child if seen from every point of view, in order to eliminate small hunger, such children keep on eating something or the other due to small hunger throughout the day and should also eat.

Microwave popcorn popper

Power is also used in the best microwave popcorn. Which runs on electricity. It has heaters which run on electric power only. As soon as the power is received, the heater starts heating slowly. After a time it also starts heating the corn kept. After which the grain gets heated completely and bursts and the popcorn is ready.

 
Air popped popcorn kids sometimes go for a walk or play in the park or garden with their friends, then their moms pack water bottles and some hot popcorn for them to eat
Air popped popcorn

 

https://amzn.to/3cvIFvk

Post

Perceptual intelligence meaning concept is an emotion of the mind

   Perceptual intelligence meaning moral of the story is the victory of wisdom over might Perceptual intelligence meaning moral character ma...