Wednesday, June 18, 2025

अनजान बृक्ष भी यही पर सीता रपटन, मंडला, मध्य प्रदेश में है. जिस पेड़ के निचे वाल्मीकि जी तपस्या किये थे और रामायण की रचना भी इसी पेड़ के निचे वाल्मीकि जी किये थे

  

सीता रपटन मध्य प्रदेश के मंडला जिला में स्थित है.

पौराणिक काल में सीता रपटन का नाम नाम रामगढ था. 

जो १९५१ में नाम बदल कर डिण्डोरी कर दिया गया.

बाद में इसका नाम फिर से बदल कर १९८८ में मंडला कर दिया गया.

अब यह जिला माडला के नाम से ही प्रसिद्ध है. सीता रपटन मंडला जिले में ही पड़ता है.

वाल्मीकि ऋषि का आश्रम भी इसी जगह सीता रपटन में है. 

जहा भगवन राम की पत्नी सीता को महल से निष्कासित कर दिया गया. 

सीता जी वनवास के दौरान वाल्मीकि ऋषि के आश्रम में रही थी.

वनवास मे  सीता जी ने दो पुत्र लव और कुस को यही जन्म दिया था.

 

अनजान बृक्ष भी यही पर मंडला, मध्य प्रदेश में है. 

जिस पेड़ के निचे वाल्मीकि जी तपस्या किये थे.

रामायण की रचना भी इसी पेड़ के निचे वाल्मीकि जी किये थे.

इस पेड़ के बारे में आज तक कोई भी वनस्पति वैज्ञानिक कुछ भी पता नहीं लगा सके है। 

अनजान कौन से प्रजाति का  पेड़ है ये कोई नहीं जनता है?

यहाँ पर ऐसे दो पेड़ है जो आमने सामने है. एक पेड़ के निचे सीता जी की कुटिया बना हुआ है.

जो छोटा गुफा जैसा है. दुसरे पेड़ सामने है. इसमे ३ बार पतझड़ आता है.

नया पत्ता कब आ जाता है पता नहीं चलता है.

झड़ने वाले पत्ते कहाँ उड़ जाते है ये बी पता नहीं है. पत्ते झाड़ते हुए आज तक किसी ने नहीं देखा है.   

एक पहाड़ है जो बेहद ऊपर से निचे फिसलने वाला है.

जैसा बच्चे के लिए उद्यान में खेलने के लिए बना होता है, जिसपर बच्चे चढ़कर बाद में फिसलकर निचे आते है.

जो काले पत्थर का है. थोड़ी खुरदुरी पर कोई भी इसपर फिसल कर निचे आ सकता है.

बच्चे और बड़े बड़े मौज से इस प्राकृतिक रपटन पर ऊपर से फिसलकर निचे आते है.

पौराणिक समय में एक बार सीता जी पानी भरने के दौरान इसी जगह से मटका लेकर पीछे फिसल गई थी जिससे इसका नाम सीता रपटन पड़ा है.    

वाल्मीकि ऋषि का आश्रम मध्य प्रदेश मांडला मे सीता रपटन 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Post

शुक्र प्रदोष व्रत का धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व जानें। तिथि, पूजा विधि, नियम, कथा और शिव-शुक्र कृपा से सुख-समृद्धि पाने का संपूर्ण मार्गदर्शन।

शुक्र प्रदोष व्रत शिव-शुक्र कृपा से सुख-समृद्धि का मार्ग, तिथि, विधि व आध्यात्मिक महत्व भूमिका हिंदू धर्म में व्रत और उपवास केवल धार्मिक परं...