Monday, August 9, 2021

कबीर दास जीवन दूसरों की बुराइयां देखने में लगा दया लेकिन जब मैंने खुद अपने मन के अंदर में झाँक कर देखा तो पाया कि मुझसे बुरा कोई इंसान नहीं है दुनिया में

कबीर दस जी कहते है। कि मैं सारा जीवन दूसरों की बुराइयां देखने में लगा दया। लेकिन जब मैंने खुद अपने मन के अंदर में झाँक कर देखा तो पाया कि मुझसे बुरा कोई इंसान नहीं है दुनिया में। मैं ही सबसे स्वार्थी और बुरा हूँ। हम लोग दूसरों की बुराइयां बहुत देखते हैं। लेकिन अगर हम खुद के मन के अंदर झाँक कर देखेंगे तो पाएंगे कि हमसे बुरा कोई इंसान इस दुनिया में नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Post

शुक्र प्रदोष व्रत का धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व जानें। तिथि, पूजा विधि, नियम, कथा और शिव-शुक्र कृपा से सुख-समृद्धि पाने का संपूर्ण मार्गदर्शन।

शुक्र प्रदोष व्रत शिव-शुक्र कृपा से सुख-समृद्धि का मार्ग, तिथि, विधि व आध्यात्मिक महत्व भूमिका हिंदू धर्म में व्रत और उपवास केवल धार्मिक परं...