Tuesday, August 24, 2021

जिंदगी (Life) जीवन के मुख्य गुण क्या हैं? जीवन के मुख्या गुण सरलता सहजता एकाग्रता संतुलित सोच समझ

जिंदगी (Life)

जीवन के मुख्य गुण क्या हैं?

जीवन के मुख्या गुण सरलता, सहजता, एकाग्रता, संतुलित सोच समझ, विवेक बुध्दी पूर्ण कार्य और कर्तब्य, सौम्यता, करुना, जरूरी कल्पना, शांति, बौद्धिक, चंचलता, अपने कार्य में गतिमान, गतिशीलता, निर्भीक, संतुलन, अमीरी, गरीबी, सुख, दुःख, अपनापन, कोमलता, सम्मानित, जानकर, ज्ञानी, निर्मलता, गंभीरता ऐसे बहूत से सकारात्मक गुण है।

जीवन के गुण में नकारात्मक गुण भी होते है कठोरता, निर्ममता, संकुचितपना, निर्दैता, निष्ठुरता, दरिद्रता, असहज, असंतुलित सोच समझ, विवेकहीनता, बुध्दिहीन, मतलावी, मन की कल्पनो में डूबना, कर्म हीनता।  

क्या पिछले जन्म (Past life) मृत्यु तिथि और वर्तमान जन्म जन्म तिथि के बीच कोई संबंध है?

अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं है। जो की इस बात को प्रमाणित करे की क्या पिछले जन्म मृत्यु तिथि और वर्तमान जन्म तिथि के बीच कोई संबंध है। कई जगह देखा गया है। पुनर्जन्म कही भी ऐसा प्रमाण नहीं मिला है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Post

शुक्र प्रदोष व्रत का धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व जानें। तिथि, पूजा विधि, नियम, कथा और शिव-शुक्र कृपा से सुख-समृद्धि पाने का संपूर्ण मार्गदर्शन।

शुक्र प्रदोष व्रत शिव-शुक्र कृपा से सुख-समृद्धि का मार्ग, तिथि, विधि व आध्यात्मिक महत्व भूमिका हिंदू धर्म में व्रत और उपवास केवल धार्मिक परं...