Sunday, June 8, 2025

कभी कभी ऐसे भी दिन पहले भी देखा हूँ पर स्थिति इतनी मुश्किल नहीं थी जितनी आज हो गई


ये सुकर हुआ कि आज सभी के विथड्रावल कैंसल हो गए जिससे एक्सचेंज से पैसा लेने का मौका मिल गया। आज विथड्रावल लगा दिया हूँ एक सप्ताह में हो जाएगा होने को कल परसो भी हो सकता है काश कल हो जाए इतना आसान नहीं है।

एक और ऐसे व्यवहार का सत्यानाश हो रहा है सारा तैयारी होकर भी फूफा जी के क्रिया कर्म में नहीं आ सकता मैं अभी। 7 साल पहले लिए गए प्रण का ही परिणाम है। आज विथड्रावल नहीं मिले। विधि का विधान भी बहुत जटिल है। एक प्रण ने मेरी सारी तैयारी इस ऑपरेशन के कारण जमा पैसा खत्म और कही पड़ा था पैसा वो भी खत्म आज। नहीं तो 28 का टिकट लेकर बिहार आने वाला था। 

बाबू जी पांच भाई में एक बहन है सीता फुआ हालांकि परसो के दिन दोनों भाई ने पूरे परिवार के साथ आने को कहा है। 

इस हालत में परिवार तो फिर की बात मै भी नहीं आ सकता हूँ। 

उधर बीरेंद्र भैया को बोला पैसा के लिए कुछ पैसा आ गए पर वो भी डाल में नमक के बराबर हो रहा खर्चा।

सुकर है कि आज सबकुछ ठीक हो गया।

आज मेरे कुछ काम बिगड़ रहे है तो उसमें मेरी ही गलती है एक योगी यदि कोई प्रण ले ले और उस प्राण पर कई बरस टिक जाए तो वो स्वतः ही आगे टीका रहता है। 


जब आज रात को सुशीला के अकाउंट में 439.62 थे तब शेख मोहम्मद शब्बीर मुंबई से जिसको पीछे वाला दुकाम भाड़े पर दिया हूँ वो भाड़े का पैसा भेजा 5000 जिसके कारण अब 5939.62 है। मै सोच तो ये रहा था कि कल से घर कैसे चलेगा। पर परमात्मा जरूर मेरे साथ है। जो इस स्थिति को अंत में संभाल लिए। और सबकुछ ठीक कर दिए। 

एक परम आत्मा अध्यक्ष विनोद मौर्य के पास है 15000 मेरा, कही वो कल दे देता है तो 28 को भले जनरल डब्बा ही सही रात को ट्रेन पकड़ लूंगा। वैसे तो बीरेंद्र के पास भी मेरे कुछ पैसे है पर अब न के बराबर है उनकी स्थिति अभी ठीक नहीं है। एक परम आत्मा मेरे जनरेटर मैकेनिक तिवारी के पास है 10000 उनके पिता जी के श्राद्घ में दिया था पर उनसे फिलहाल उम्मीद नहीं कर सकता हूँ।

मेरे जगरनाथ चाचा महाशय के पास 76000 लेने है पर अब छोड़ना ही पड़ेगा 2005 का है आज घर तो बना रहे है। पैसा बाबू जी का दिया हुआ है वो तो गए। अब हम भी भूल जाते है। ये पैसा बाबू जी का दिया हुआ था हिसाब है लिखा हुआ है। अब वो नहीं लिए तो मैं क्या कहूं।

आज के हालत तब सही होने जब बिनाँस एक्सचेंज से पैसा आ जाएगा। 28 मार्च की यात्रा तब होने जब परम आत्मा अध्यक्ष महोदय विनोद मौर्य 15000 दे दे गए तो जनरल डब्बा जरूर पकड़ लूंगा। वैसे नवल पंडित मुझे 3rd AC का टिकट दे रहा है। पर उसका हालत ठीक नहीं है। नवल पंडित बोल रहा है भी कि मैं तत्काल टिकट दे रहा हूँ पैसा बाद में दे देना।

मदद के लिए बहुत लोग है पर क्या मैं चुका पाऊंगा कि भी नहीं पाता नहीं रंगेश्वरी गुरुव को एक बार बोला मैडम 50000 दीजिए वाइफ  के किडनी स्टोन का ऑपरेशन है। 10 मिनिट में पैसा आ गया। 

एक और बात है जीवन में मैने पहली बार किसी से कर्ज लिए। यही मैडम 2023 में मेरे फैक्ट्री जलने पर चेक बुक लेकर आई थी ब्रदर प्रॉब्लम है तो लाख दो लाख ले लो। पर मैने मन कर दिया था चुकी तब ट्रेडिंग के 60000 महीना उठाता था ये बात उस दिन मैडम को पता चला था।

बोल तो रही है और पैसे चाहिए होने तो ले लीजिएगा पर दिक्कत नहीं उठाएगा। 

पर बेबजाय किसी से लेने की है नहीं। 

मेरे हाथ तो सदा देने के लिए ही खुला है। और खुला ही रहेगा। 

रात की नींद छीनने के लिए धन्यवाद परमात्मा कोटि कोटि नमन सुख में या दुख में परमात्मा को धन्यवाद देता हूँ। 

मै ईश्वर में विश्वास नहीं रखता अपने कर्म और स्वयं पर विश्वास रखता हूँ। मंदिर जाता हूँ पर कुछ मांगने अच्छा कुछ पल शांत रहना पसंद रखता हूँ।

ब्राह्मण पर विश्वास रखता हूँ पर दक्षिणा कम देता हूँ। नास्तिक हो गया हूँ पूजा पाथ से विश्वास उठ गया है। 

घर के सब लोग मुझसे तब झाड़ खाते है यह तक कि मेरी बहन भी मुझसे झाड़ खाती है जब कोई बोलता है घर में एक बार सत्यनारायण का कथा करा लो एक बार हालत कुछ ठीक हो जाएंगे। अध्यात्म पर विश्वास करने वाला इसपर कहा विश्वास करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post

Perceptual intelligence meaning concept is an emotion of the mind

   Perceptual intelligence meaning moral of the story is the victory of wisdom over might Perceptual intelligence meaning moral character ma...