Pages

Page

Pages

Wednesday, June 18, 2025

अनजान बाबा के वृक्ष पर रविवार और मंगलवार को रात को १२ बजे से भीड़ लगने सुरू हो जाते है जो सुबह तक लोग बृक्ष के पत्ते के दूध लेने के लिए आते है

 अनजान बाबा और अनजान बाबा वृक्ष का रहस्य

रहस्यमय अनजान बाबा के वृक्ष के पत्ते से दूध से सभी प्रकार के चार्म रोग, कुष्ट रोग और सफ़ेद दाग आदि एक सप्ताह में ठीक हो जाते है.

अनजान बाबा का वृक्ष कानपुर के दौलतपुर और गोपाल पुर के बच स्तिथ अनजान बाबा का पेड़ आज कल बेहद चर्चा में है.

कुछ समय पहले राउतपुर के रहने वाली दो विकलांग लड़की में से एक ने कुछ सपना देखा.

तब उन्होंने अपने पिता जी को बुलाकर रात में ही पेड़ के पास आये.

पत्ते के दूध का उपयोग किया जिससे एक सप्ताह में उनका विकलांगता दूर हो गया.

तब उस परिवार ने आकर वहा पूजा अर्चन किये और झंडा लगा दिए.

 

अभी तक इस बात का पता नहीं चला है की ये अंजान वृक्ष कौन सा है.

काफी जाच पड़ताल के बाद भी अभी तक वृक्ष का रहस्य बरक़रार है.

दिन में वृक्ष के पत्ते से कम दूध निकलते है और रात में ज्यादा दूध निकलते है.

अनजान बाबा के वृक्ष पर रविवार और मंगलवार को रात को १२ बजे से भीड़ लगने सुरू हो जाते है.

जो सुबह तक लोग वृक्ष के पत्ते के दूध लेने के लिए आते है.

दूध से सभी प्रकार के चार्म रोग, कुष्ट रोग और सफ़ेद दाग आदि एक सप्ताह में ठीक हो जाते है.

 

अनजान बाबा का रहस्य ये है की बहूत दिन पहले कोई बाबा इस बृक्ष के पास आये थे.

काफी दिन तक इस बृक्ष के निचे रहे और बाद में वह से गायब हो गए.

फिर दोबारा किसी को नहीं मिले. अनजान बाबा बारे में कोई कुछ नहीं जनता है.

 

ये बात कहाँ तक सत्य है कह नहीं सकते है लोगो से सुना गया है अन्धविश्वास भी हो सकता है.

ये घटना सत्य है पर पर पत्ते के उपचार से ये सब हो रहा है इसकी पुस्ति किसी ने नहीं है।

विश्वास से सब कुछ होता है परिवर्तन भी आता है पर इसकी आधिकारिक पुस्ति नहीं हुई है।

पत्ते के दूध से ये सब हुआ है इसे कोई प्रमाणित नहीं किया है।

अंधविसवास के होड मे हो सकता है पर वास्तविकता मे ऐसा कुछ नहीं है।

No comments:

Post a Comment