येलो स्टोन नेशनल पार्क
सयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित येलो स्टोन नेशनल पार्क लगभग ३५०० स्कवायर माईल में फैला हुआ है.
पार्क ३ राज्य में मिला हुआ है. मुख्य रूप से ये व्योमिंग राज्य में पड़ता है.
थोडा हिस्सा मोंताना और आयडाहो राज्य में पड़ता है.
येलो स्टोन नेशनल पार्क में जाने के लिए पाच रस्ते है.
उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पशिम और उत्तर पूर्व से पार्क में दाखिल हो सकते है.
गरम पानी के झरना के लिए प्रसिद्ध है.
लगातार कुछ समय रुक रुक कर गरम पानी में से वाष्प के फब्बारे निकलते रहते है.
जिन्हें ओल्ड फेथफुल कहा जाता है.
जहा पर बहूत सरे गरम पानी के झील और झरना है जो पुरे क्षेत्र में फैला हुआ है.
फायरहोल नदी और मायरिअद क्रीक के पास मौजूद है.
ओल्ड फेथफुल गीजर पास मौजूद झरना और गीजर जिन्हें अलग अलग नाम दिए हुए है.
जंगली जानवर को देखने के लिए ये एक प्राचीन पार्क है.
दुनिया में पहला पार्क का दर्जा मेल हुआ है.
दुनिया में सबसे ज्यादा ईसी पार्क के क्षेत्र है जो तीन राज्य के सीमा के अन्दर दाखिल है.
अनुपन दृश्य और मनोहारी छवि निकलने के लिए दुनिया भर से लोग घुमने और मजा लेने जाते है.
पीले रंगो के आभा के साथ गरम पनि का उठता फबबारा लोगोग के बीच मुख्य मनोरंजन का कारण है।
शर्दी के डीनो मे यहा घूमने से अमेरिका मे पड़ने वाले ठंडी से थोड़ा राहत मिलता है।
No comments:
Post a Comment